सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 21, 2022 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
GLAND PHARMA के Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे कंपनी की आय 26% गिरकर 857 करोड़ रुपये रही

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) WIPRO <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, आय सिर्फ 3% बढ़कर 21285 करोड़ रुपये रही


2) HAVELLS <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 13.59% से घटकर 8.54% रही

3) GLAND PHARMA <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, आय 26% गिरकर 857 करोड़ रुपये रही

4) AU SMALL FINANCE BANK <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, NII 976 करोड़ रुपये, मुनाफा 268 करोड़ रुपये रहा

5) CEAT <RED>

Q1 में आय 48% गिरकर 2,818.3 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 61% घटकर 9.25 करोड़ रुपये रहा

6) SASKEN TECHNOLOGIES <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 55% गिरकर 15 करोड़ रुपये रहा

7) ADOR WELDING <GREEN>

कंपनी को ONGC से 1.45 करोड़ का ऑर्डर मिला

8) TATA COMMUNICATIONS <GREEN>

Q1 में मुनाफा 49% बढ़कर 545 करोड़ रुपये रहा, आय बढ़कर 4310 करोड़ रुपये रही

9) INDUSIND BANK <GREEN>

Q1 में NII 16% बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 64% बढ़कर 1,603 करोड़ रुपये रहा

10) GOODYEAR <GREEN>

डिविडेंड का एक्स-डेट 22 जुलाई, शेयर में तेजी की उम्मीद है

Paytm के शेयर पिछले एक महीने में 15% से ज्यादा भागे, जानिए शेयरों में तेजी की क्या है वजह

नीरज वाजपेयी की टीम

1-BALRAMPUR CHINI (Green)

10 -12 लाख टन अतिरिक्त चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी संभव: सूत्र

2-DHAMPUR CHINI (Green)

10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र

3-AVADH SUGAR (Green)

10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र

4-EID PARRY (Green)

10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र

5-DALMIA BHARAT (Green)

10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र

6-TRIVENI ENGG (Green)

10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र

7- BRITANNIA (Green)

FMCG शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

8- HUL (Green)

FMCG शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

9- ITC (Green)

FMCG शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10- ICICI SECURITIES (RED)

कंपनी के रिजल्ट कमजोर आने की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।