YES Bank Shares : यस बैंक के शेयर मंगलवार, 2 अगस्त को 18 फीसदी की शानदार रैली के साथ बीएसई पर इंट्राडे में 17.88 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका जनवरी, 2021 के बाद का रिकॉर्ड हाई है। निजी क्षेत्र के बैंक ने इससे पहले 25 जनवरी को 17.55 का स्तर छूआ था।
1.1 अरब डॉलर (8,900 करोड़ रुपये) की इक्विटी कैपिटल जुटाने के ऐलान के बाद, पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है। खबरों के मुताबिक, कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल दोनों ही यस बैंक में 10-10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे।
दो पीई कंपनियों को शेयर ऑफर करेगा बैंक
यस बैंक शेयरों में 64 करोड़ डॉलर (5,100 करोड़ रुपये) और शेयर वारंट में 47.5 करोड़ डॉलर (3,800 करोड़ रुपये) के संयोजन जरिये फंड जुटाएगा। बैंक प्राइवेट इक्विटी कंपनियों Carlyle Group और Advent से जुड़ी कंपनियों को 369 करोड़ शेयर ऑफर करेगा।
किस दर पर शेयर जारी करेगा बैंक
यस बैंक ने कहा, “बैंक ने 13.78 रुपये प्रति शेयर की दर से तरजीही आधार पर 370 करोड़ इक्विटी शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट की दर से इक्विटी शेयरों में कन्वर्टिबल लगभग 257 करोड़ वारंट जारी करेगा। इस प्रकार बैंक का इक्विटी कैपिटल बेस 8,900 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा।”
प्रबंधन ने कहा कि नई कैपिटल से यस बैंक की कैपिटल एडीक्वेसी बढ़ जाएगी और उसे मध्यम से दीर्घकालिक उद्देश्यों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्राइवेट सेक्टर के बैंक द्वारा जुटाई गई सबसे ज्यादा पूंजी होगी।
इस कैपिटल जुटाने के प्लान को बैंक की ईजीएम में मंजूरी लेनी होगी, जो 24 अगस्त, 2022 को होगी। इसके बाद रेगुलेटरी मंजूरी भी लेनी होगी।
कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंक से जुड़े घटनाक्रम सकारात्मक हैं, लेकिन निवेश से पहले थोड़ा विचार करना होगा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, लगभग सभी मिड टियर बैंक एक जैसी स्थिति में हैं। हर बैंक अपनी एसेट क्वालिटी चुनौतियों से बाहर निकल रहा है या कोविड के चलते बट्टे खाते की चुनौतियों से जूझ रहा है।