Credit Cards

Yes Bank दो इनवेस्टर्स से जुटाएगा 8,898 करोड़ रुपये, 13.78 रुपये की दर से बेचेगा शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी

बैंक 8,898 करोड़ रुपये में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल को बेचेगा। इससे प्राइवेट बैंक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 8,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,200 करोड़ रुपये हो जाएगी

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
यस बैंक ने शुक्रवार, 29 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में निजी इक्विटी इनवेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है

Yes Bank : प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक ने शुक्रवार, 29 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में निजी इक्विटी इनवेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है। बैंक 8,898 करोड़ रुपये में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को बेचेगा। इससे पहले यस बैंक का शेयर बीएसई पर 2.47 फीसदी मजबूत होकर 14.94 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले एक महीने के दौरान यस बैंक का शेयर लगभग 18 फीसदी का रिटर्न दे चुका है और  12.66 रुपये से बढ़कर 14.94 रुपये का हो चुका है।

13.78 रुपये की दर से जारी होंगे 369 करोड़ शेयर

बैंक दोनों इनवेस्टर्स को 13.78 रुपये प्रति शेयर की दर पर कुल 369 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगा। इससे प्राइवेट बैंक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 8,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,200 करोड़ रुपये हो जाएगी।


यस बैंक एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बैंक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 6,200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8,200 करोड़ करने को मंजूरी दे दी है।

टाटा स्टील के शेयरों में 9% से अधिक की तेजी, स्टॉक-स्प्लिट से शेयर पर निवेशक हुए पॉजिटिव

इससे पहले खबर आई थी कि Carlyle और Advent भी Yes Bank में 10% की हिस्सेदारी ले सकते हैं। अपने फंड प्रपोजल के तहत Yes Bank के बोर्ड में अपना एक नॉमिनी भी रखना चाहते हैं।

यस बैंक के एमडी ने क्या कहा था

इसी हफ्ते Yes Bank  के MD और CEO प्रशांत कुमार ने मनीकंट्रोल को बताया था कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान यस बैंक निश्चित तौर पर बाजार से 1 बिलियन डॉलर का फंड जुटाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि पूंजी जुटाने की टाइमिंग से बैंक के लोन ग्रोथ टारगेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Indian Oil Q1 results : कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 1992 करोड़ रुपए का घाटा, आय में 63% का उछाल

कैसे रहे थे जून तिमाही के नतीजे

बता दें कि 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में यस बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार 50 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 311 करोड़ रुपये पर रही है। बैंक ने शेयर होल्डरों की मंजूरी के बाद नए बोर्ड का गठन किया है। यह नया बोर्ड 15 जुलाई से अपना कार्यभार संभाल रहा है। बैंक के नए बोर्ड ने बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल को 3 साल बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव आरबीआई के मंजूरी के अधीन है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।