Credit Cards

टाटा स्टील के शेयरों में 9% से अधिक की तेजी, स्टॉक-स्प्लिट से शेयर पर निवेशक हुए पॉजिटिव

जिन निवेशकों के पास 28 जून तक कंपनी के शेयर थे या उनके खाते में डिलीवरी थी उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिला

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
टाटा स्टील के चढ़ने से निफ्टी मेटल इंडेक्स में 4 प्रतिशत चढ़ा जबकि टाटा स्टील के शेयरों में एक महीने में 20 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल नजर आया

टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में आज तेजी नजर आई है। टाटा स्टील के 1 पर 10 के अनुपात में शेयरों के एक्स-स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों 9 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 109.3 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच कर कारोबार करते हुए दिखे। शेयरधारकों को टाटा स्टील के प्रत्येक स्टॉक पर 10 शेयर प्राप्त हुए। जिसके पास 28 जून तक कंपनी के शेयर थे या उनके खाते में डिलीवरी थी उन्हें ये फायदा मिला है।

टाटा स्टील के शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 107.45 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी द्वारा निर्धारित शेयर विभाजन की रिकॉर्ड तिथि 29 जुलाई थी। टाटा स्टील के प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू अब तुरंत प्रभाव से 1 रुपये है। जनवरी 1996 के बाद स्टील बनाने वाली कंपनी द्वारा यह पहला शेयर विभाजन है।


टाटा स्टील के शेयर में आई तेजी से आज के सत्र में निफ्टी मेटल इंडेक्स में 4 प्रतिशत की अपसाइड देखने को मिली। टाटा स्टील के शेयरों में एक महीने में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही थोड़ी कमजोर रही थी लेकिन वित्त वर्ष 23 के सेकंड हाफ में मजबूती नजर आयेगी।

घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि उन्होंने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है। इसके अलावा उन्होंने इस शेयर पर 975 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है।

SBI LIFE का शेयर Q1 रिजल्ट के बाद करीब 9% चढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर क्या हो आपकी रणनीति

टाटा स्टील के 25 जुलाई को जारी नतीजों के मुताबिक बढ़े हुए खर्चों की वजह से 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,765 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं यूरोप में विशेष रूप से कोकिंग कोल और गैस की कीमतों में तेज वृद्धि के बावजूद पहली तिमाही के दौरान कुल आय 63,430.07 करोड़ रुपये रही। जो पिछले वित्त वर्ष की पहली अवधि में 53,371 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.8 प्रतिशत अधिक रही।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।