जीवन बीमा का कारोबार करने वाली एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) ने पहली तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 67% बढ़कर 5 हजार 590 करोड़ रुपये हुआ। इसके अलावा वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस भी 130% बढ़ा। कंपनी की मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला।
आज एनएसई पर सुबह 10.53 बजे एसबीआई लाइफ का स्टॉक 8.86 प्रतिशत या 105.55 रुपये बढ़कर 1297 रुपये पर कारोबार करता दिखा।
CITI की SBI LIFE पर निवेश की रणनीति
CITI ने SBI LIFE पर निवेश की रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,665 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे सभी मोर्च पर अच्छे नजर आये हैं। अपने समकक्ष दूसरी कंपनियों के मुकाबले आगे बेहतर मार्जिन रहने की संभावना है।
MORGAN STANLEY की SBI LIFE पर निवेश की रणनीति
MORGAN STANLEY ने SBI LIFE पर निवेश की रणनीति बताते हुए इस स्टॉक पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने कंपनी के शेयर का टारगेट भाव 1500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी की VNB 16% रही जो कि अनुमान से अधिक है। उनका कहना है कि इस लेवल पर शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर में एसबीआई लाइफ उनकी टॉप पिक है।
GOLDMAN SACHS की SBI LIFE पर निवेश की रणनीति
GOLDMAN SACHS ने SBI LIFE पर निवेश की रणनीति व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके 1400 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23-24 के लिए VNB अनुमान 11% से बढ़ाकर 17% किया है। इसके साथ ही FY23 में कंपनी को 25% ग्रोथ की उम्मीद भी है।
आज बाजार बंद होने के समय एनएसई पर SBI LIFE का शेयर 8.64 प्रतिशत या 102.95 रुपये चढ़कर 1294.40 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)