भारतीय इक्विटी मार्केट में जुलाई में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अगस्त में भी भारतीय शेयर तेजी दिखा रहे है। एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते अगस्त में अब तक भारतीय बाजारों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। 08 अगस्त को निफ्टी एक बार फिर 17,500 का स्तर हासिल करता नजर आया। कल यानी 8 अगस्त को भारतीय बाजार अपने 4 महीने के हाई पर बंद हुए।
यहां हम आपके लिए यस सिक्योरिटीज के 4 चुनिंदा स्टॉक्स की सुची दे रहे है जिसमें उसकी अगस्त महीने में दांव लगाने की सलाह है-
PSP Projects | इस स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 725 रुपये का टारगेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 636.25 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 14 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Axis Bank । इस स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 918 रुपये का टारगेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 745.75 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
The Ramco Cements | इस स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 931 रुपये का टारगेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 754.50 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Bharti Airtel | इस स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 901 रुपये का टारगेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 704.35 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 28 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)