Credit Cards

Zomato के शेयरों की तेजी पर लगा ब्रेक, एक्सपर्ट से जानिए अब इसमें क्या करें

13 सितंबर के Zomato के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो यह स्टॉक कल 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 64.5 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक बुलिश कैंडल भी बनाया था

अपडेटेड Sep 14, 2022 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
इस स्टॉक में वॉल्यूम भी बढ़ता नजर आया है। इससे संकेत मिलता है कि निचले स्तरों से इस स्टॉक में खरीदारी लौटी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि इस गैपडाउन के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से 125 अंक तो बैंक निफ्टी करीब 500 अंक सुधरा है। आज के कारोबार में बाजार को SBI, ITC, NTPC और मारुति ने सहारा दिया है। वहीं, कल बाजार में लगातार चौथें दिन तेजी देखने को मिली थी और निफ्टी 5 महीने के बाद एक बार फिर 18000 का अपना मनोवैज्ञानिक लेवल पार करने में कामयाब रहा।

    कल की रैली में तमाम शेयरों ने भागीदारी की थी। इनमें Zomato का नाम भी शामिल है। 13 सितंबर के Zomato के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो यह स्टॉक कल 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 64.5 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक बुलिश कैंडल भी बनाया था।

    अब आगे इस शेयर की चाल कैसी रह सकती है ? इस पर बात करते हुए 5paisa.com के रुचित जैन ने कहा कि नवंबर 2021 में इस स्टॉक में 169 रुपये के हाई से काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यहां तक की इस स्टॉक ने जुलाई 2022 में 45 रुपये का निचला स्तर भी तोड़ दिया था। लेकिन पिछले करीब डेढ़ महीने से इस स्टॉक में निचले स्तरों से तेजी आती नजर आई है। इसके साथ ही इस स्टॉक में वॉल्यूम भी बढ़ता नजर आया है। इससे संकेत मिलता है कि निचले स्तरों से इस स्टॉक में खरीदारी लौटी है।


    हालांकि शॉर्ट टर्म नजरिए से देखें तो इस स्टॉक में डेली चार्ट पर ‘कप एंड हैंडल’पैटर्न बनता दिखा है और इस पैटर्न में 68 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट भी आता नजर आया है। ये ब्रेकआउट इस स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम ला सकता है और यह हमें 73 रुपये और उसके बाद 80 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है। इस स्टॉक के लिए 57 रुपये के स्विंग लो के आसपास इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

    फिलहाल 11.35 बजे के आसपास का शेयर एनएसई पर 2.20 रुपये यानी 3.36 फीसदी की गिरावट के साथ 63.25 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 65.15 रुपये है जबकि दिन का लो 62.75 रुपये है। स्टॉक का 52 वीक हाई 169.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 40.60 रुपये पर है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 72441551 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 54070 करोड़ रुपये है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।