सीएनबीसी -आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
सीएनबीसी -आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
सबसे बड़ा सवाल: कल आखिर हुआ क्या?जिसे भी जवाब मिले वो हमें भी बताए। एक वजह शायद इंडिगो का सेंटिमेंट खराब करना हो सकता है। मिडकैप और स्मॉलकैप पहले से ही अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं। दिसंबर में market breadth बहुत ही खराब रही है। कल FIIs की कैश में छोटी लेकिन फ्यूचर्स में बड़ी बिकवाली हुई। कल निफ्टी 20 DEMA के नीचे बंद हुआ है। बैंक निफ्टी अब भी 20 DEMA के ऊपर है। बॉन्ड मार्केट का रिएक्शन भी काफी चौंकाने वाला है। ऐसा लग रहा है जैसे रेट कट की कोई वैल्यू ही नहीं है। कहीं ना कहीं ट्रेड डील में भी पेंच फंसा ही हुआ है। जो भी हो, बाजार में कल एक बड़ा ट्रेंड रिवर्सल का रिस्क खुल गया है।
MARKET: MAKE OR BREAK DAY
25,891 के नीचे सेटल हुए तो थोड़ी और गिरावट संभव है। निफ्टी पर उसके बाद अब 25,768 का रिस्क खुल गया है। 25,768 पर नहीं रुके तो पूरी रैली खोने का रिस्क बन जाएगा, लेकिन इस समय दिक्कत निफ्टी या बैंक निफ्टी नहीं है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में तो आप हर गिरावट में ETF ले सकते हैं। तकलीफ ये है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में अब क्या करना है? मिडकैप और स्मॉलकैप में hope rally की उम्मीद मत करिए। शेयर सिर्फ इसलिए रिकवर नहीं होंगे क्योंकि वो 50% नीचे हैं। अगर कोई शेयर 50-60% नीचे है तो उसका रिकवर होना मुश्किल है।
इंडिगो: अब क्या करें?
स्ट्रक्चरल स्टोरी कैसे बदल सकती है, इसका एक केस स्टडी है इंडिगो। इसीलिए ही हमने पिछले हफ्ते अपना नजरिया निगेटिव कर लिया था । 1800 से 5800 तक की रैली के बाद हम इंडिगो पर निगेटिव हुए हैं और 5800 से 4900 तक की पूरी गिरावट में निगेटिव ही बने रहे हैं। अब ये शेयर अपने हाई से 21% गिर चुका है। इंडिगो की सबसे बड़ी दिक्कत आने वाले समय में वैल्युएशन डी-रेटिंग होगी और अगर EPS पर भी असर पड़ा तो और करेक्शन भी आ सकता है। लेकिन एक बात याद रखिए, अब भी ये एक प्रॉफिट कमाने वाली मशीन है। कहीं न कहीं बड़े निवेशक करेक्शन पर खरीदने जरूर आएंगे, लेकिन रिटेल को अभी इस स्टॉक से दूर ही रहना चाहिए।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,891 (इस सीरीज का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,750-25,800 (टेक्निकल बेस्ड) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,950-26,000 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,100 (ऑप्शन जोन) पर है 100 अंकों के गैपडाउन के बाद शॉर्ट नहीं करें। एक घंटे के बाद बड़े मूव का इंतजार करें। आज ट्रेड कम रखें और दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
पहला सपोर्ट 59,000-59,100 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 58,500-58,700 (चार्ट बेस्ड) पर है। पहला रजिस्टेंस 59,300-59,400 (10 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 59,600-59,700 (कल का ट्रेडेड हाई जोन) पर है । 59,000 होल्ड हो तभी खरीदें, सख्त SL- 58,800 पर रखा। 59,300 फेल हो तो बेचें, SL- 59,400 पर रखा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।