Stock Markets Live Update: मेहता इक्विटीज़ के प्रशांत तापसे की राय
मेहता इक्विटीज़ के सीनियर VP (रिसर्च),प्रशांत तापसे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मीशो Rs 139–144 की रेंज में डेब्यू करेगा, जिसका मतलब है कि इश्यू प्राइस पर 25–30% प्रीमियम, जिसे मज़बूत सब्सक्रिप्शन मोमेंटम और इसके एसेट-लाइट, हाई-ग्रोथ मार्केटप्लेस मॉडल के लिए अच्छी इन्वेस्टर की दिलचस्पी से सपोर्ट मिला है। 25–30% लिस्टिंग गेन की संभावना को देखते हुए, शॉर्ट-टर्म पार्टिसिपेंट लिस्टिंग पर प्रॉफ़िट बुक करने पर विचार कर सकते हैं, जबकि ज़्यादा रिस्क लेने की क्षमता वाले इन्वेस्टर 12–18 महीनों के लिए स्टॉक होल्ड कर सकते हैं, क्योंकि मीशो भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली, वैल्यू-ड्रिवन ई-कॉमर्स फ़्रैंचाइज़ी में से एक में एक्सपोज़र देता है।
कंपनी ने फ़ैशन, होम एंड किचन, और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर जैसी मुख्य कैटेगरी में मज़बूत लीडरशिप बनाई है, और यूनिट इकोनॉमिक्स और स्केल पर इसका फ़ोकस इसे लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में रखता है।
Rs 111 के अपर प्राइस बैंड पर, IPO में कंपनी की वैल्यू लगभग ₹50,096 करोड़ है, जो हमें लगता है कि लिस्टेड नए ज़माने की टेक्नोलॉजी कंपनियों के मुकाबले सही कीमत है, क्योंकि कंपनी की ग्रोथ और फाइनेंशियल प्रोफाइल बेहतर हो रही है।