Stock Markets Live Update: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी करीब 220 प्वाइंट फिसलकर 25800 के नीचे फिसला।  RIL, ICICI BANK, M&M और एशियन पेंट ने  सबसे ज्यादा दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला।  मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली रही। दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसले। INDIA VIX दो दिन में 10% चढ़ा । डि