Multibagger Stocks को कैसे पहचानें, यह 26% फॉर्मूला है बड़े काम का

How to identify Multibagger Stocks: मल्टीबैगर शेयरों यानी कम समय में तगड़ा रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और निवेशक मोहनीश पबरई (Mohnish Pabrai) ने अपना फॉर्मूला साझा किया है। इस फॉर्मूले से आपको मल्टीबैगर शेयर पहचानने में मदद मिलेगी। इस फॉर्मूले के तहत शेयरों में पैसे लगाकर तगड़ा मुनाफा हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 10:44 PM
Story continues below Advertisement
How to identify Multibagger Stocks: 26 पर्सेंट फॉर्मूले के तहत आपको ऐसा शेयर खोजना है जो सालाना 26 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ रहा है। इसकी मदद से आप दस साल में 10 गुना और 20 साल में 100 गुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

How to identify Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश काफी जोखिम भरा है। इसमें निवेश कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं तो इसमें लगभग पूरी पूंजी डूबने का भी रिस्क रहता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि निवेश से पहले शेयरों को सावधानी से चुनें और इसके बारे में पूरी गहराई से रिसर्च करके ही पैसे डालें ताकि तगड़ा मुनाफा कमा सकें। अब अगर मल्टीबैगर शेयरों यानी कम समय में तगड़ा रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और निवेशक मोहनीश पबरई (Mohnish Pabrai) ने अपना फॉर्मूला साझा किया है। इस फॉर्मूले से आपको मल्टीबैगर शेयर पहचानने में मदद मिलेगी।

Multibagger Stocks पहचानने का क्या है फॉर्मूला

मोहनीश पबरई के फॉर्मूले का नाम 26 पर्सेंट है। इस फॉर्मूले के तहत आपको ऐसा शेयर खोजना है जो सालाना 26 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ रहा है। इसकी मदद से आप दस साल में 10 गुना और 20 साल में 100 गुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं। उन्होंने ये बातें गूगल में एक लेक्चर के दौरान कही। मोहनीश के मुताबिक 26 फीसदी के सालाना सीएजीआर के हिसाब से कोई शेयर बढ़ता है तो हर तीन से चार साल में यह दोगुना हो जाएगा और इस प्रकार फटाफट मुनाफा बढ़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शेयर मार्केट में धैर्य की जरूरत पड़ती है और इस फॉर्मूले में भी धैर्य रखना होगा।


Zerodha के निखिल कामत के बाद अब SBI Mutual Fund से बड़ा निवेश, Nazara को मिलेंगे 410 करोड़ रुपये

रिस्क की बजाय अनिश्चितता चुनें

मोहनीश वॉरेन बफेट (Warren Buffet) और चार्ली मुंगेर (Charlie Munger) से काफी प्रभावित हैं। वह एक भारतीय-अमेरिकी कारोबारी हैं जिनके पास शेयर मार्केट का भी तगड़ा अनुभव है। उन्होंने खुद यह 26 पर्सेंट फॉर्मूला अपनाया है। 1995-2014 के दौरान उनका पोर्टफोलियो 26 फीसदी की दर से बढ़ा। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि रिस्क की बजाय हमेशा अनिश्चितता को प्रमुखता दें। ऐसे में मोहनीश के मुताबिक शेयर ऐसा चुनें जिसमें अनिश्चितता बहुत हो लेकिन रिस्क बहुत कम हो। कम अनिश्चितता और अधिक रिस्क वाले शेयर न चुनें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 07, 2023 4:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।