HP Telecom IPO Listing: एपल के प्रोडक्ट्स समेत और भी ब्रांड के टीवी, एसी इत्यादि बेचने वाली एचपी टेलीकॉम के शेयर ढहते मार्केट में प्रीमियम भाव पर लिस्ट होने के बाद टूट गए। इसका आईपीओ 2 गुना से कम ही सब्सक्राइब हो पाया था। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 115.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 6.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन (HP Telecom Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर 118 रुपये तक पहुंचने के बाद टूट गए। टूटकर यह 111.05 रुपये (HP Telecom Share Price) पर आ गया। हालांकि फिर ये संभले और 114.50 रुपये पर जाकर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 6.02 फीसदी मुनाफे में हैं।
HP Telecom IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
एचपी टेलीकॉम का ₹34.23 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 फरवरी तक खुला था। यह आईपीओ ओवरऑल 1.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 1.85 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 31,69,200 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
एचपी टेलीकॉम ने मार्च 2011 में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज की बिक्री से अपना कारोबार शुरू किया था। बाद में इसने वित्त वर्ष 2014-15 में गुजरात में सोनी के एलईडी टीवी, मोबाइल और अन्य ब्रांड्स के एक्स्क्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हासिल किए। अब इसके पोर्टफोलियो में एलसीडी/एलईडी होम थिएटर्स, एसी और अन्य एप्लाएंसेज भी हैं। अभी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी के कुछ शहरों और गुजरात को अहम शहरों के लिए इसके पास एपल के प्रोडक्ट्स के एक्स्क्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर राइट्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 2.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 6.35 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 8.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 92 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,079.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 5.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 594.19 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।