Credit Cards

Swasth Foodtech IPO Listing: फ्लैट एंट्री के बाद लोअर सर्किट, ₹94 के शेयरों की लिस्टिंग पर खुदरा निवेशकों को तगड़ा शॉक

Swasth Foodtech IPO Listing: स्वस्थ फूडटेक इंडिया राइस ब्रायन ऑयल प्रोसेस करती है और इसे ऑयल मैन्युफैक्चरर्स और पैकर्स को बेचती है। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Swasth Foodtech IPO Listing: स्वस्थ फूडटेक का ₹14.92 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 फरवरी तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Swasth Foodtech IPO Listing: जीरो वेस्ट कंपनी चलाने वाली स्वस्थ फूडटेक के शेयर आज BSE SME पर फ्लैट लिस्ट होने के बाद टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। सबसे तगड़ा शॉक खुदरा निवेशकों को लगा क्योंकि उन्होंने ही इसमें सबसे अधिक पैसे लगाए थे। आईपीओ के तहत 94 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 94 रुपये पर ही एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों की और शॉक तब लगा जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 89.30 रुपये (Krystal Integrated Services Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 5 फीसदी घाटे में हैं।

Swasth Foodtech IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

स्वस्थ फूडटेक का ₹14.92 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 फरवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 7.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 13.12 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 15,87,600 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में पैकिंग लाइन के सेटअप, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।


Swasth Foodtech के बारे में

वर्ष 2021 में बनी स्वस्थ फूडटेक इंडिया राइस ब्रायन ऑयल प्रोसेस करती है और इसे ऑयल मैन्युफैक्चरर्स और पैकर्स को बेचती है। इसके अलावा यह इसके बाइप्रोडक्ट्स जैसे कि फैटी एसिड्स, गम्स, स्पेंट अर्थ और वैक्स भी बेचती है। इसके कारोबार में जीरो-वेस्ट निकलता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 1 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 3 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2024 में तेजी से बढ़कर 1.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 945 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 134.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 1.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 88.63 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

HP Telecom IPO Listing: ₹108 के शेयर ढहते मार्केट में भी 6% प्रीमियम पर लिस्ट, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।