HUDCO Share Price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को भारी गिरावट आई। कारोबार के दौरान शेयर 10% तक गिर गया। इससे पहले शनिवार 1 फरवरी को बजट के दिन भी इस शेयर में करीब 5.5% की गिरावट आई थी। HUDCO के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत बजटीय आवंटन घटा दिया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में बताया कि इस कटौती का अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
इस साल PMAY CLSS का कुल आवंटन घटाकर ₹3,500 करोड़ कर दिया गया, जो पिछले साल ₹4,000 करोड़ था। हालांकि, मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लिए आवंटन में कोई बदलाव नहीं किया गया। HUDCO मुख्य रूप से कम आय वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए हाउसिंग लोन मुहैया कराती है। ऐसे में इस बजटीय कटौती का सीधा असर कंपनी के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है।
पीक से 45% गिरा HUDCO का शेयर
अभी भी "ओवरसोल्ड" जोन में नहीं पहुंचे HUDCO के शेयर
हालांकि इतनी गिरावट के बावजूद, टेक्निकल चार्ट पर HUDCO के शेयर अब तक "ओवरसोल्ड" जोन में नहीं पहुंचे हैं। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 36 के स्तर पर है। आमतौर पर, अगर RSI 30 से नीचे जाता है, तो शेयर को "ओवरसोल्ड" माना जाता है।
इससे 11 दिसंबर 2024 को CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में HUDCO के मैनेजमेंट ने कहा था कि PMAY 2.0 कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) के बारे में भी बात की और कहा कि HUDCO का NPA इंडस्ट्री में सबसे कम है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ग्रॉस-NPA को 2.3% तक बनाए रखने का लक्ष्य रखा है।
म्यूचुअल फंड्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रिटेल निवेशकों ने की हल्की कटौती
हालांकि, शेयर में गिरावट के बावजूद भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने HUDCO में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी इस शेयर में बढ़कर 1.83% पर पहुंच गई, जो सितंबर तिमाही के अंत में 0.77% थी। वहीं, रिटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी में मामूली कटौती की है। दिसंबर तिमाही के अंत में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी कम होकर 9.88% रही, जो सितंबर तिमाही के अंत में 10.19% थी। हालांकि, अब भी 8.98 लाख रिटेल निवेशक HUDCO में निवेशित हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।