Hyundai Motor India Stock Price: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर सोमवार, 21 अप्रैल को खास नजर रहेगी। इसकी वजह है कि शेयरहोल्डर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के एक नोट के अनुसार, कंपनी के 50.78 करोड़ शेयर 6 महीने और उससे आगे का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर ट्रेड के लिए पात्र हो जाएंगे। इन शेयरों की कीमत 9.79 अरब डॉलर है। ट्रेड के लिए पात्र होने वाले शेयरों की संख्या कंपनी की बकाया इक्विटी का 62 प्रतिशत है।
यह लॉक-इन पीरियड उन शेयरहोल्डर्स के शेयर को लेकर है, जिन्होंने हुंडई मोटर इंडिया के IPO से पहले निवेश किया था। लेकिन लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि इन सभी शेयरों को खुले बाजार में बेच ही दिया जाएगा, बल्कि अब ये केवल ट्रेड के लिए पात्र होंगे।
Hyundai पिछले साल लाई थी सबसे बड़ा IPO
हुंडई मोटर इंडिया के शेयर की कीमत BSE पर गुरुवार, 17 अप्रैल को 1663.50 रुपये पर बंद हुई थी। शुक्रवार को शेयर बाजार में गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस ₹1,960 से 15% नीचे है। हुंडई मोटर इंडिया का 27,870.16 करोड़ रुपये का IPO अभी तक भारत का सबसे बड़ा IPO है। यह 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी अक्टूबर 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।कंपनी का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपये है। Hyundai India के शेयर की कीमत पिछले एक सप्ताह में 4 प्रतिशत उछली है।
दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड की हुंडई मोटर इंडिया में 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि LIC की 1.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 6.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं छोटे खुदरा निवेशकों या 2 लाख रुपये तक ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की 3.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ऐसे शेयरहोल्डर्स की संख्या 12.4 लाख थी।