Hyundai Motor India March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1614.34 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 1677.17 करोड़ रुपये से लगभग 4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 1.5 प्रतिशत बढ़कर 17940.27 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 17671.14 करोड़ रुपये था।