Hyundai Motor India Shares: हुंडई मोटर इंडिया ने महाराष्ट्र में स्थित तालेगांव प्लांट में पैसेंजर गाड़ियों की इंजन का उत्पादन शुरू किया तो शेयर भी इस सवार हो गए। कंपनी के इस ऐलान का निवेशकों ने स्वागत किया और बिकवाली के माहौल में भी धड़ाधड़ खरीदारी करने लगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि पुणे जिले की तहसील मवल में एमआईडीसी के फेज-2 एक्सपेंशन एरिया में तालेगांव फैसिलिटी में 16 जून से प्रोडक्शन शुरू हुआ है। इसके चलते हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 1.67% उछलकर ₹1970.50 पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और आज यह 0.36% की बढ़त के साथ ₹1945.15 पर बंद हुआ है।
कंपनी के प्रोडक्शन की बात करें तो तालेगांव फैसिलिटी में अभी इंजन ही बनाया जा रहा है और पूरी गाड़ी का उत्पादन थोड़े समय बाद होगा। इस पर कंपनी बाद में जानकारी देगी। बता दें कि कंपनी ने इस फैसिलिटी को वर्ष 2023 में जनरल मोटर्स से खरीदा था ताकि स्थानीय स्तर पर उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके। यह कंपनी की देशी-विदेशी बाजारों में बढ़ती मांगों को पूरा करने की कंपनी की स्ट्रैटेजी के तहत ही है।
शेयरों को लेकर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की थी और टारगेट प्राइस ₹2350 का फिक्स किया जो हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। यूबीएस का कहना है कि हुंडई का क्षमता विस्तार भारत में इसकी स्ट्रैटेजी में बड़े बदलाव को दिखाता है। वित्त वर्ष 2025 तक दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय सब्सिडरी हुंडई मोटर इंडिया के वॉल्यूम के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वेईकल बनने की उम्मीद है।
यूबीएस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2028 के बीच हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री में 10% की बढ़ोतरी होगी, जबकि वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2025 के बीच यह बढ़ोतरी सिर्फ 2% थी। कंपनी को अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी बढ़ाने की उम्मीद है। निर्यात को लेकर बात करें तो यूबीएस का अनुमान है कि वित्त वर्ष2026 और वित्त वर्ष 2028 के बीच इसकी ग्रोथ 11% रहेगी जबकि वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2025 के बीच यह लगभग फ्लैट था। इससे हुंडई के लिए भारत अहम वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब हो जाएगा। इसके अलावा यूबीएस ने वित्त वर्ष 2026-2028 के बीच सालाना 16% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) की रफ्तार से ऑपरेटिंग प्रॉफिट के बढ़ने का अनुमान लगाया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
हुंडई मोटर इंडिया के ₹1960 के शेयर पिछले साल 22 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुए थे। इस साल 7 अप्रैल 2025 को यह ₹1542.95 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से दो महीने में यह 28.75% उछलकर कुछ दिनों पहले 9 जून 2025 को ₹1986.60 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।