Credit Cards

मिडकैप और स्मॉलकैप में मीडियम टर्म में नहीं बनेगा पैसा, जानिए ICICI-Pru AMC के एस नरेन ने ऐसा क्यों कहा

S Naren ने कहा कि रिटेल इनवेस्टर्स को सिर्फ रिटर्न के पीछे भागने की जगह एसेट एलोकेशन पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी मार्केट अपने बूम फेज में है। सिर्फ एक एरिया जिसमें बब्बल दिख रहा है, वह SME IPO है। उन्होंने यह कहा कि बाजार सस्ता नहीं रह गया है। सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स अभी बूम फेज में हैं

अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
S Naren ने कहा कि मार्केट के पांच फेज होते हैं। एक फेज ऐसा होता है, जब शेयरों की कीमतें बहुत कम कीमत पर चल रही होती हैं। ऐसा तब होता है जब दुनिया में कोई बड़ी निगेटिव इवेंट होता है। 9/11 का हमला, 2008 में लीमैन ब्रदर्स क्राइसिस और हाल में कोरोना की महामारी इसके उदाहरण हैं।

अगर आप पहली बार मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करने जा रहे हैं तो अगले तीन साल में आपको बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। यह कहना है ICICI Prudential AMC के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर एस नरेन का। नरेन को फाइनेंशियल मार्केट का 34 का अनुभव है। मनीकंट्रोल ने रिटेल इनवेस्टर्स को ध्यान में रख उनसे कई सवाल पूछे। उनसे स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट सहित कई मसलों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि रिटेल इनवेस्टर्स को सिर्फ रिटर्न के पीछे भागने की जगह एसेट एलोकेशन पर फोकस करना चाहिए।

मार्केट बूम फेज में

उन्होंने बताया कि अभी मार्केट अपने बूम फेज में है। सिर्फ एक एरिया जिसमें बब्बल दिख रहा है, वह SME IPO है। उन्होंने यह कहा कि बाजार सस्ता नहीं रह गया है। सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स के बारे में उन्होंने कहा कि सभी पीएसयू स्टॉक्स अभी बूम फेज में हैं। दूसरे बाजारों से तुलना करने पर इंडिया एक स्ट्रक्चरल स्टोरी की तरह दिखता है। इसकी कई वजहे हैं। इनमें हमारी इकोनॉमिक ग्रोथ, कॉर्पोरेट अर्निंग्स और डेमोग्राफिक्स शामिल हैं।


यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : स्टोव क्राफ्ट, RITES और Gujarat Alkalies के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 16% तक कमाई हो सकती है

मार्केट अभी सस्ता नहीं

नरेन ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मार्केट सस्ता नहीं रह गया है। हम देख चुके हैं कि एक एरिया जो सबसे ज्यादा पैसा अट्रैक्ट करता है, वह ऐसा एरिया है जिसमें इनवेस्टर्स मध्यम अवधि में पैसे नहीं बनाते हैं। इसके कई उदाहरण हैं। लोगों ने 1999 में टेक फंडों में पैसे लगाए। 2007 में इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में पैसे लगाए और 2017 में स्मॉलकैप और मिडकैप फंडों में पैसे लगाएं। 2021 में न्यू एज कंपनियों में इनवेस्ट किए। इनमें से किसी ने मीडियम टर्म में पैसे नहीं बनाए। अब लोग एक बार फिर से स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश कर रहे हैं। सबसे बड़ा चैलेंज लोगों को इस बारे में समझाना है।

मार्केट में पांच फेज

उन्होंने कहा कि मार्केट के पांच फेज होते हैं। एक फेज ऐसा होता है, जब शेयरों की कीमतें बहुत कम कीमत पर चल रही होती हैं। ऐसा तब होता है जब दुनिया में कोई बड़ी निगेटिव इवेंट होता है। 9/11 का हमला, 2008 में लीमैन ब्रदर्स क्राइसिस और हाल में कोरोना की महामारी इसके उदाहरण हैं। अगर आपने इस बस्ट फेज (Bust Phase) में निवेश किया होता तो आपने खूब कमाई की होती। इसकी वजह यह है कि तब ज्यादातर इनवेस्टर्स डरे हुए होते हैं।

बब्बल फेज में पैसे गंवाते हैं निवेशक

दूसरा फेज है, बेस्ट फेज। यह अक्सर बड़े ग्लोबल इवेंट के छह महीने बाद आता है। इस दौरान शुरुआती झटकों के बाद संभलता नजर आता है। लेकिन, शेयरों की कीमतें सस्ती होती हैं। इस फेज में भी आप काफी पैसे बना सकते हैं। उसके बाद बोरिंग फेज आता है। इस दौरान आप निवेश पर सामान्य रिटर्न कमा सकते हैं। उसके बाद आता है बूम फेज, जिसमें हर व्यक्ति बाजार में पैसे लगाने के लिए तैयार दिखता है। इस मार्केट में इनवेस्ट करने पर आप मीडियम टर्म में पैसे नहीं बनाते हैं। लेकिन, लॉन्ग टर्म में आप पैसे बनाते हैं। जिन इनवेस्टर्स ने 1999 में टेक्नोलॉजी फंड्स में निवेश किए थे, उन्होंने अगले तीन साल तक पैसे नहीं बनाए होंगे। लेकिन, अगले 10-15 साल में शानदार कमाई की होगी। आखिर में आता है बब्बल फेज (Bubble Phase), जिसमें इनवेस्ट करने पर आप पैसे गंवाते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।