Hot Stocks Today : Nifty50 में 16 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र गिरावट आई। यह 19 प्वाइंट्स गिरकर 19,731 पर बंद हुआ। हालांकि, इन तीन सत्रों में मोमेंटम कमजोर बना रहा। निफ्टी में 200 के सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में भी सीमित दायरे में कारोबार दिखा। 19,845 को पार करने के बाद निफ्टी में फिर से बुलिश मोमेंटम की शुरुआत हो सकती है। गिरावट की स्थिति में 19,480 सपोर्ट का काम करेगा। बीते हफ्ते बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के बाद Nifty और NSE500 ने फॉलो-अप गेंस दिखाए हैं। इससे शॉर्ट-टर्म बुलिश ट्रेडर्स की उम्मीद बनी हुई है। पिछले 15 दिनों में निफ्टी अपने 50-डे EMA के आसपास बना हुआ है। इससे शॉर्ट टर्म में कंसॉलिडेशन का संकेत मिलता है। Bank Nifty की बात करें तो यह अपने 50-डे EMA (44,624) के ऊपर बने रहने में नाकाम रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी को 19,840 पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। इसे पार करने के बाद यह 20,000 की तरफ बढ़ सकता है।
निफ्टी के लिए सपोर्ट 19,480 पर दिख रहा है। यह डेली चार्ट्स पर पिछला स्विंग लो है। अभी NSE500 के करीब 90 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200-DMA के ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे मार्केट के ब्रेड्थ (breadth) का पता चलता है। मार्केट में आगे सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव की संभावना दिख रही है। हालांकि, खास स्टॉक्स में बुलिश एक्शंस दिख सकते हैं। ट्रेडर्स को मिडकैप और स्मॉलकैपस सेगमेंट में स्टॉक्स का चुनाव करने में सावधानी बरतना ठीक रहेगा। इसकी वजह यह है कि मार्केट अभी कंसॉलिडेशन के फेज में है। ट्रेडर्स 19,480 पर स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में लॉन्ग पॉजिशन बनाए रख सकते हैं।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 502.2 रुपये है। इसमें 457 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 585 रुपये है। RITES के स्टॉक्स में 16 फीसदी कमाई हो सकती है। पिछले कई सेशंस से इस स्टॉक को अपने 20-डे EMA पर सपोर्ट मिलता रहा है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेक किया है। इसके साथ वॉल्यूम में भी उछाल दिखा है। यह स्टॉक अपने 20, 50 और 200 DMA से ऊपर बना हुआ है, जो ऑल-टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। MACD और RSI डेली चार्ट पर बुलिश हो गए हैं।
Gujarat Alkalies & Chemicals
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 778.90 रुपये है। इसमें 720 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 850 रुपये है। Gujarat Alkalies के स्टॉक्स में 9 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर डिसेंडिंग ट्रायंग्ल से ब्रेक आउट किया है। इस प्राइस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। इस शेयर की कीमत अपने 20, 50 और 200 DMA से ऊपर बनी हुई है, जो ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। यह शेयर वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। MACD और RSI भी वीकली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 563.85 रुपये है। इसमें 534 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 602 रुपये है। Stove Kraft में अगले 2-3 हफ्तों में 7 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। यह स्टॉक डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इसमें इसके 20, 50 और 200 DMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर इस स्टॉक में बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। वीकली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स दोनों बुलिश हो गए हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।