ICICI Pru AMC Share Price: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे अधिक स्कीम मैनेज करने वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के आईपीओ को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था और आज इसकी मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई। म्यूचुअल फंड्लस में लगातार बढ़ते घरेलू निवेश के दम पर इसके ₹2165.00 के शेयरों की करीब 20% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इस धांसू एंट्री के बाद शेयर उछलकर बीएसई पर ₹2662 के हाई तक पहुंचा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े। आज यह ₹2586.70 के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि धमाकेदार लिस्टिंग के साथ ही ₹1.2 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन चुकी है। इसने ₹1.13 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली एचडीएफसी एएमसी को पछाड़ दिया।
क्या रुझान है एक्सपर्ट्स का?
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर हाई एक्सपोजर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी को आकर्षक बनाती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने मजबूत पैरेंट कंपनी और बेहतर इक्विटी लीड्स पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।
एक और ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी ₹3181 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि घरेलू म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ का इसे जबरदस्त फायदा मिला है और उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 20225-2028 के बीच इसका ओवरऑल तिमाही एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना 19% की रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।
इक्विरस सिक्योरिटीज ने भी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की लॉन्ग रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है यानी ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की सलाह दी है। इक्विरस सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस ₹2900 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसका मौजूदा वैल्यूएशन काफी आकर्षक है।
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के चीफ रिसर्च ऑफिसर डॉ रवि सिंह का कहना है कि म्यूचुअल फंड की बढ़ती पहुंच, एसआईपी के स्थिर निवेश और एसेट्स के प्रोफेशनल मैनेजमेंट पर जोर के चलते म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं बनी हुई हैं। मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्रॉफिटेबिलिटी पर फोकस के चलते आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के लिए माहौल काफी पॉजिटिव है।
लिस्टिंग के पहले भी पीएल कैपिटल ने इसे लेकर काफी पॉजिटिव रुझान दिखाया था और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसे खरीदने की सलाह दी थी। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹3000 फिक्स किया था।
ICICI Pru AMC IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के ₹10,602.65 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 39.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है बल्कि ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत ₹1 की फेस वैल्यू वाले 4,89,72,994 शेयर प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड ने बेचे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।