IEX Share Price Crash: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज 24 जुलाई को भारी गिरावट आई। शेयर बाजार खुलते ही इस सरकारी कंपनी के शेयरों का भाव 30% गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इस गिरावट की इकलौती सबसे बड़ी वजह रही मार्केट कपलिंग नियम का ऐलान। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग के नियम को लागू करने की मंजूरी दे दी है। इस नियम को IEX के बिजनेस मॉडल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसके चलते आज इसके शेयरों को बेचने की होड़ लग गई।मार्केट कपलिंग का यह नियम क्या है? IEX को इस नियम के लागू होने से कैसे नुकसान हो सकता है? आइए इसे विस्तार से समझते हैं।
