Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25289-25319 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25383-25414/25463 पर है। वहीं पहला बेस 25116-25152 पर है जबकि बड़ा बेस 25009-25063 पर है।
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25289-25319 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25383-25414/25463 पर है। वहीं पहला बेस 25116-25152 पर है जबकि बड़ा बेस 25009-25063 पर है।
कल पहला रजिस्टेंस पार होने के बाद दूसरा रजिस्टेंस हासिल हुआ, 25280-25330 बड़ी रुकावट देखने को मिला। FIIs की कैश में बिकवाली जारी लेकिन इंडेक्स खरीदा, थोड़ी शॉर्ट कवरिंग दिखी। मंथली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल सेटअप खास नहीं लेकिन क्रूड से थोड़ा सहारा है। 25300 और 25500 पर भारी कॉल राइटिंग, एक्सपायरी के दिन FIIs के नेट शॉर्ट 1.06 लाख रहा।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25200 पर भारी पुट राइटिंग, 25000-25100 पर भी पुट राइटिंग देखने को मिला। 25000 पर बेस लेकिन स्विंग ट्रेडर्स पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। 25063-25009 के ऊपर जबतक हैं शॉर्ट नहीं करें, 25289-25319 बड़ी रुकावट देखने को मिला। पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें, पार हुआ तो शॉर्ट कवरिंग होगी। 25319 के ऊपर 25383-25414-25463 तक जा सकते हैं।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56871-57047 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57184-57227-57378 पर है। वहीं पहला बेस 56175 (10 DEMA)-56362 पर है जबकि बड़ा बेस 55749-55935 (20 DEMA) पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निफ्टी बैंक में लीडरशिप का संकट, इसलिए परेशान है। 56000 से 56500 के बीच पुट राइटर्स में जोरदार भरोसा है। दूसरे बेस के ऊपर जबतक हैं शॉर्ट नहीं करें लेकिन 56500-56362-56175 पर खरीदारी करें।
पहला रजिस्टेंस Make or Break जोन, यहां ट्रेड चेक करें। पार हुआ तो 57184-57227-57378 तक जा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।