Big Market Voices: निफ्टी एक्सपायरी के दिन जहां बाजार में सपाट कारोबार कर रहा है, वहीं 2 WHEELER ऑटो शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बजाज ऑटो, हीरोमोटो कॉर्प और TVS के शेयर 2% से ज्यादा चढ़े हैं। साथ ही सरकारी बैंकों में भी आज खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट बिग मॉर्केट वॉयसेस में White Oak Capital के CEO आशीष सोमैया ने कहा कि भारतीय बाजार में जल्द ही विदेशी निवेशकों की वापसी हो सकती है। बैंकिंग, IT, कंज्यूमर, फार्मा में तेजी आ सकती है। बता दें कि आशीष सोमैया देश के बड़े मनी मैनेजर्स में गिने जाते हैं। इन्वेस्टिंग में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले आशीष सोमैया का एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री से लंबा जुड़ाव रहा है।