अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अगर आपने पिछली रैली मिस की तो फिर से मौका आ रहा है। लेकिन ये मौका उनके लिए जो थोड़ा पोजीशनल नजरिया रखते हैं। 9 दिन तक लगातार HIGHER LOW लगाने के बाद मुनाफावसूली हुई। और अब 2 दिनों से निफ्टी ने LOWER HIGH और LOWER LOW बनाया। आज भी एक जोखिम रहेगा कि फिर LOWER HIGH और LOWER LOW लगे। लेकिन पोजीशनली बाजार अब भी कमजोर नहीं हुआ है। 2 दिन की गिरावट से मूविंग एवरेज करीब आ गए हैं। निफ्टी का 10 DEMA 25,150 पर और 20 DEMA 25,000 पर है। आमतौर पर, 10 और 20 DEMA के बीच खरीदारी फायदेमंद होती है। 25,050-25,200 में पोजीशन जोड़ें और 24,800 का SL रखें।
सबसे शानदार नवरात्रि?
ऑटो कंपनियां नवरात्रि में सबसे जोरदार बिक्री की उम्मीद कर रही थी। इसका बहुत बड़ा हिस्सा पिछले 2 हफ्तों की pent up डिमांड का है, लेकिन फिर भी, कुल मिलाकर, ये महीना अच्छा हो सकता है। मारुति और Hyundai की बिक्री एक दिन में सबसे शानदार रही। मारुति- 35 साल का सबसे शानदार रिस्पांस मिला। मारुति 80,000 enquiries हुई, 25,000 कारों की डिलीवरी हुई। मारुति जल्द ही डिलीवरी 30,000 पहुंच सकती है। मारुति छोटी कारों की बिक्री करीब 50% हुई।
इधर Hyundai पिछले 5 साल में किसी 1 दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची। Hyundai नवरात्र के पहले ने 11,000 गाड़ियों की डिलीवरी की।GST कटौती के बाद दो रिस्क उभर रहे हैं। पहली- कंपनियां कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं दें। ऑटो कंपनियों ने कटौती को लागू किया लेकिन FMCG कंपनियों ने नहीं। FMCG कंपनियों का कहना है कि उनके लिए दाम अहम हैं।10 से 9 की कीमत कम करने के बजाय कंपनियां grammage बढ़ाएंगी। दूसरा रिस्क- राज्य सरकारें कारों की तरह रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दें। केंद्र ने GST कटौती साफ रखी है, इसका असर भी साफ होना चाहिए।
मजबूत सेक्टर और शानदार थीम में बने रहें
मजबूत सेक्टर और शानदार थीम में बने रहें। ऑटो, सरकारी बैंक, NBFCs और चुनिंदा FMCG में सबसे अच्छे मौके है। IT में गिरावट ज्यादा हो चुकी है, निचले स्तरों पर जल्द खरीदारी संभव है। FIIs के आंकड़ों पर नजर रखें, एक बार फिर बिकवाली हो रही है। कल कैश और फ्यूचर्स मिलाकर `3,000 Cr से ज्यादा की बिकवाली देखने को मिली। लेकिन कल की गिरावट में IT सेक्टर की भूमिका सबसे ज्यादा रही। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अभी भी अच्छे मौके मिल रहे हैं। डिफेंस एक बार फिर बड़े और सेक्युलर थीम के तौर पर उभर रहा है। अगले कुछ हफ्तों के लिए इन मजबूत सेक्टर्स का बास्केट बनाएं। अगर निफ्टी में खरीदारी करना चाहते हैं तो दो नजरिया अपना सकते हैं। पहली रणनीति 10 और 20 DEMA के जोन में खरीदारी, स्टॉप लॉस 24,800 पर लगाए। दूसरी रणनीति निफ्टी के एक बार फिर higher high और low बनाने का इंतजार करें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,100-25,200 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,000-25,050 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,300-25,350 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस: 25,400-25,450 (हाल का शिखर)पर रहा। पोजिशनल नजरिये से 25,000-25,200 पर खरीदारी रही। पोजशनल ट्रेड के लिए 24,900 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। इंट्राडे ट्रेडर्स को दोनों तरफ के ट्रेड के लिए तैयार रहना चाहिए। वीकली एक्सपायरी के लिए 25,180-25,320 की रेंज है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी अब भी मजबूत है। जबतक 54,800 के ऊपर, ट्रेंड बरकरार है। 55,000 तक की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। 55,500-55,600 के ऊपर तेजी बढ़ सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।