स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि निफ्टी PSE इंडेक्स ने पिछले शुक्रवार को जनवरी 2008 के बाद पहली बार नया ऑल टाइम हाई लगाया है। उन्होंने कहा कि वे पीएसयू स्पेस को लेकर काफी बुलिश हैं। पीएसयू बास्केट में REC ने 4 साल के असफल प्रयासों के बाद अंतत: 127 रुपये का लेवल पार कर लिया है। ऐसे में अब इस शेयर में और तेजी आने की संभावना है। इस स्टॉक तत्काल लक्ष्य 138 रुपये का है जबकि इसका अगला लक्ष्य 150 रुपये होगा। शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह है। इसके लिए 125 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर रखें।
रेल विकास निगम में भी होगी कमाई
संतोष मीणा को रेल विकास निगम ( Rail Vikas Nigam) भी शॉर्ट टर्म के नजरिए से पसंद आ रहा है। इस स्टॉक में अब तक काफी तेजी आ चुकी है। लेकिन अभी इस स्टॉक में और ईंधन बाकी है और यह शॉर्ट टर्म में हमें 120 रुपये के आसपास जाता नजर आ सकता है। ऐसे में इस स्टॉक में ट्रेलिंग स्टॉपलॉस की रणनीति अपनाते हुए दांव लगाएं। 99 रुपये इसका तत्काल स्ट़ॉपलॉस होना चाहिए।
निफ्टी में कायम रहेगी मजबूती
बाजार पर बात करते हुए संतोष मीणा ने कहा कि मार्च 2020 से ही निफ्टी स्ट्रक्चरल अपस्विंग में है। पिछले डेढ़ साल में इसने एक अच्छा टाइम करेक्शन देखने को मिला है। अब निफ्टी ने लोअर हाइज लोअर लोज का ढ़ांचा तोड़ दिया है और हायर हाईज और हायर लो के दौर में आ गया है। यह इस बात का संकेत है कि निफ्टी नई तेजी के लिए तैयार है।
किसी गिरावट पर अच्छे शेयरों में करें खरीदारी
निफ्टी ने बुलिश इनवर्स हेड एंड सोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। जिससे संकेत मिलता है कि निफ्टी जल्द ही हमें 18888 के पिछले रिकॉर्ड हाई को छूता नजर आ सकता है। हालांकि अप्रैल महीने की जोरदार तेजी के बाद अब इसमें थोड़ा कंसोलिडेशन की संभावना दिख रही है। ऐसे में हमें गिरावट पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17800 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 17500 और 17400 पर अगले बड़े सपोर्ट है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का चार्ट काफी अच्छा
बाजार में हाल में आई तेजी में बैंक निफ्टी ने लीडिंग भूमिका निभाई है। उम्मीद है कि आगे भी इसकी लीडरशिप बनी रहेगी। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का चार्ट काफी अच्छा नजर आ रहा है। यह स्टॉक निफ्टी को इसके ऑल टाइम हाई की तरफ जाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि कैपिटल गुड्स सेगमेंट इस समय काफी मजबूत नजर आ रहा है। एलएंडटी आगे हमें अच्छा करता नजर आएगा। उन्होंने कहा कि उनकी नजरें सरकारी कंपनियों के शेयरों पर लगी हुई है। शुक्रवार को निफ्टी PSEइंडेक्स में जनवरी 2008 के बाद पहली बार ऑल टाइम हाई लगाया था। इस इंडेक्स में करीब 15 साल बाद इतना साफ ब्रेकआउट देखने को मिला है। पिछले हफ्ते हमें सरकारी शेयरों में काफी अच्छी हलचल भी देखने को मिली थी।
इस हफ्ते की अपनी 3 टॉप पिक्स पर बात करते हुए संतोष मीणा ने कहा कि मंगलवार 2 मई से शुरु होने वाले हफ्ते के लिए उनकी पहली टॉप पिक्स होगी Reliance Industries। संतोष का मानना है कि इस स्टॉक पर तत्काल टारगेट 2460 रुपये का होगा। उसके बाद 2,530 रुपये का अगला इसका टारगेट होगा। संतोष की इस स्टॉक में 2,360 रुपये की स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है। इसके अलावा REC और Rail Vikas Nigam भी उनको पसंद है।
Info Edge (Naukri) पर भी संतोष मीणा की दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि यह स्टॉक हमें जल्द ही 4000 और उसके बाद 4200 रुपये का लक्ष्य हासिल करता नजर आ सकता है। इसके लिए 3700 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)