Credit Cards

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने आईआईएफएल फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक और एलटी फूड्स में कराई ट्रेडिंग

Bank Of India के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 123 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Bank Of India के शेयर में 125 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 120.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 30, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
LT Foods पर Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने 439 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो बीएसई, मुथूट फाइनेंस, यूनियन बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एनबीसीसी, इटरनल, ग्लेनमार्क फार्मा, कमिंस और बैंक ऑफ इंडिया में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि चंबल फर्टिलाइजर्स, महानगर गैस, पतंजलि फूड्स, वेदांता और आईजीएल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एसजेवीएन, बिड़लासॉफ्ट, जिंदल स्टेनलेस, ऑयल इंडिया और एल्केम लैब में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आईआईएफएल फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक और एलटी फूड्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः IIFL Finance

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि IIFL Finance के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 450 के स्ट्राइक वाली कॉल 13.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20 से 25 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 4 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Bank Of India Future


rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Bank Of India के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 125 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 120.5 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 123 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, APL Apollo Tubes पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Union Bank

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Union Bank पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 147 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 144 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 156 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का मिडकैप फंडा स्टॉकः LT Foods

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज LT Foods के स्टॉक में 439 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 600 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।