IIFL Finance Shares: आईआईएफल फाइनेंस के शेयर में आज 20 सितंबर को शुरुआती कारोबार में बड़ा उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 11% से अधिक उछलकर 560.60 रुपये के अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगी पाबंदियों को हटा लिया है। इसके साथ ही IIFL Finance को फिर से गोल्ड लोन मंजूर करने, बांटने और बेचने की इजाजत मिल गई है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
बता दें कि RBI ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए 4 मार्च 2024 को IIFL Finance के गोल्ड लोन बिजनेस पर कई पाबंदियां लगाई थीं। इन पाबंदियों के चलते कंपनी अपने गोल्ड लोन से जुड़े कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पा रही थी। लेकिन अब RBI के इस फैसले से कंपनी को बड़ी राहत मिली है।
RBI के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए IIFL Finance ने अपने उच्चतम अनुपालन मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह भविष्य में भी सभी नियमों का पालन करती रहेगी और सुधारात्मक कदम उठाती रहेगी।
मार्च में लगे इस प्रतिबंध के बाद, IIFL Finance के गोल्ड लोन बिजनेस में भारी गिरावट आई थी। अगस्त 2024 तक, कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) आधे से भी कम होकर 12,162 करोड़ रुपये पर आ गया था। इस प्रतिबंध के दौरान, कंपनी को वित्तीय तंगी का भी सामना करना पड़ा। जून 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 288.06 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 32% कम था।
सुबह 9.35 बजे, IIFL फाइनेंस के शेयर 10.9 फीसदी की तेजी के साथ 550 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस बीच कंपनी के शेयरों में एक ब्लॉक डील भी देखने को मिला। इस डील के तहत कंपनी के 11.3 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है।