कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 31 दिसंबर को बाजार कमजोरी के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 281.41 अंक या 0.36 प्रतिशत नीचे 77966.72 के स्तर पर खुला। निफ्टी 82.65 अंक या 0.35 प्रतिशत नीचे 23562.25 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 581 शेयर बढ़े। जबकि 949 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीईएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Apollo Tyres
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें अपोलो टायर्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 540 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 536 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Laurus Labs
आशीष बहेती ने आज के लिए फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि लॉरस लैब्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 592 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 605-625 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 585 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Piramal Pharma
शिवांगी सरडा ने बाजार खुलते ही पिरामल फार्मा के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 280 रुपये तक जा सकता है। इसमें 261 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 255 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Lupin
राजेश पालवीय ने आज के लिए फार्मा कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ल्यूपिन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2332 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2365 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - TCS
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में टीसीएस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 4078 रुपये के स्तर बिकवाली करनी चाहिए। ये गिरकर 3950 रुपये के लेवल तक फिसल सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 4141 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Glenmark Pharma
राजेश सातपुते ने आज के लिए फार्मा स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1607 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1660-1680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1590 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)