Credit Cards

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी, बुलिश मार्केट में एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: Bharat Forge के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Bharat Forge का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1340 से 1350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1324 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1315 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Indus Towers पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 428 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 440 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 208.98 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83618.67 पर और निफ्टी 47.65 अंक या 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25501.05 पर नजर आया। लगभग 1215 शेयरों में तेजी आई जबकि 461 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में इटरनल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, पावर ग्रिड और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और कोल इंडिया के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bharat Forge

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें भारत फोर्ज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1324 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1340 से 1350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1315 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indus Towers

मानस जायसवाल ने आज टेलीकॉम स्टॉक के रूप में इंडस टावर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 428 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 440 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 424 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Bharti Airtel

शिवांगी सरडा ने आज के लिए टेलीकॉम स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2042 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Avenue Supermarts Share Price: बाजार को पसंद नहीं आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - TVS Motor

कविता जैन ने आज के लिए पेंट सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2936 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2965 से 2985 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Max Healthcare

रचना वैद्य ने आज के लिए हेल्थकेयर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मैक्स हेल्थकेयर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1298 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1310 से 1325 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1290 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Britannia

अमित सेठ ने आज के लिए एफएमसीजी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ब्रिटानिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5860 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5790 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 03, 2025 9:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।