Credit Cards

Avenue Supermarts Share Price: बाजार को पसंद नहीं आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Avenue Supermarts Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q1FY25 के मुकाबले Q1FY26 में ग्रोथ कम नजर आई। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं और अब कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। Q1 में इम्प्लाइड SSSG ग्रोथ 3-4% मुमकिन है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
Avenue Supermarts Share Price: सीएलएसए ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 5549 रुपये तय किया है

Avenue Supermarts Share Price: डी-मार्ट नाम से रिटेल स्टोर की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसके तहत सालाना आधार पर कंपनी की स्टैंडअलोन आय 16.2% बढ़कर `15,932 करोड़ रुपये रही। 30 जून तक कुल स्टोर संख्या 424 पहुंची। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं। पिछले 1 साल में कंपनी ने 53 नए स्टोर जोड़े हैं। ब्रोकरेज ने फर्मों ने इस पर मिली-जुली राय दी है। एक ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि दो ब्रोकरेजेज ने कंपनी के स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.21 बजे 3.40 परसेंट या 152.70 रुपये गिर कर 4244.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON D-MART (AVENUE SUPERMARTS)


MS ON AVENUE SUPERMARTS

मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1FY25 के मुकाबले Q1FY26 में ग्रोथ कम नजर आई। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं और अब कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। Q1 में इम्प्लाइड SSSG ग्रोथ 3-4% मुमकिन है। Q1 में 7.8% मार्जिन संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

MACQUARIE ON D-MART

मैक्यावरी ने इस रिटेल दिग्गज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के मुकाबले Q1 सेल्स ग्रोथ में नरमी देखने को मिली। कंपनी के नए स्टोर खोलने की रफ्तार अच्छी है। प्रोडक्ट मिक्स के चलते मजबूत ग्रॉस मार्जिन संभव है। लेकिन क्विक सर्विस से कंपिटीशन की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।

CLSA ON Avenue Supermarts

सीएलएसए ने इस कंपनी के शेयर पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में अनुमान से 2% कम स्टैंडअलोन रेवेन्यू देखने को मिला। कंपनी ने Q1 में 9 नए स्टोर खोले जबकि पिछले साल Q1FY25 में 6 स्टोर खोले थे। Q1FY26 के अंत तक कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 5549 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 03, 2025 9:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।