Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में मंदी, गिरते मार्केट में एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: CESC के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें CESC का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 180 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 176.65 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 175 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 10:06 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 924 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 905 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 95.10 अंक या 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82405.28 और निफ्टी 26.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25123.60 पर नजर आया। लगभग 948 शेयरों में तेजी आई जबकि 691 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में सन फार्मा, एसबीआई लाइफ, एचयूएल, टाइटन और कोल इंडिया प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बीईएल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और एचसीएल टेक के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - CESC

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें सीईएससी का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 176.65 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 180 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 175 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finance

मानस जायसवाल ने आज बजाज फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 924 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 905 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 936 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - CDSL

आशीष बहेती ने आज के लिए कैपिटल मार्केट कंपनी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1703 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1740 से 1770 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Avenue Supermarts Share Price: स्टॉक 2% से ज्यादा टूटा, नतीजों के बाद पांच ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक में क्यो हो कमाई की रणनीति

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - Polycab

चंदन तापड़िया ने आज के लिए वायर एंड केबल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पॉलीकैब का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6805 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6980 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6685 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Siemens

प्रशांत सावंत ने आज के लिए इंजीनियरिंग सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीमेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3145 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3225 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Adani Green

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रीन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1003 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1046 से 1060 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 986 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।