Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 1370.84 अंक या 1.82 प्रतिशत ऊपर 76528.10 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 409.40 अंक या 1.79 प्रतिशत चढ़ कर 23237.90 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1753 शेयर बढ़े। जबकि 99 शेयर गिरे। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, श्रीराम फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में कोई लूजर्स स्टॉक्स नहीं रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - DLF
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डीएलएफ का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 647 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 660 से 670 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 637 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Poonawala Finance
आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पूनावाला फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 371 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 379 से 385 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 365 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - M&M
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एमएंडएम पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2677 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2740 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2644 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - KPIT Technology
शिल्पा राउत ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केपीआईटी टेक्नोलॉजी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1156 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1180 से 1200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - NTPC
अमित सेठ ने आज के लिए पीएसयू सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 364 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 374 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)