Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Tata Power Company पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने NTPC के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया। 200 MW के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। अगले 2 साल में प्रोजेक्ट तैयार होने की उम्मीद है। सालाना 1,300 MUs पावर का उत्पादन होगा
Bajaj Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के पार बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
Top 20 Stocks Today- आज ICICI प्रूडेंशियल और ICICI लोंबार्ड के चौथी तिमाही के नतीजे आयेंगे। कंपनी के चौथी तिमाही में annual premium equivalent यानी APE में 3% का दबाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही VNB मार्जिन में भी हल्की नरमी संभव है। इसके साथ आज बाजार को IREDA के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Power Company और Bajaj Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) ONGC (GREEN)
ब्रेंट का भाव $65 के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
2) TATA MOTORS (GREEN)
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ कार कंपनियों की मदद करना चाहते हैं। डॉनल्ड ट्रंप के बयान से शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)
Jaythari (Deflazacort) दवा के लिए USFDA मंजूरी मिली। Duchenne muscular dystrophy के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है
4) AUROBINDO PHARMA (GREEN)
Rivaroxaban दवा के उत्पादन, बिक्री को USFDA से मंजूरी मिली। कंपनी FY25-26 के Q1 में दवा लॉन्च कर सकती है। नसों में खून के थक्कों को बनने से रोकने में दवा का इस्तेमाल होता है
5) TATA POWER COMPANY (GREEN)
कंपनी ने NTPC के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया। 200 MW के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। अगले 2 साल में प्रोजेक्ट तैयार होने की उम्मीद है। सालाना 1,300 MUs पावर का उत्पादन होगा
6) CYIENT (GREEN)
नॉर्वे में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला
7) SYMPHONY (GREEN)
बोर्ड ने सब्सिडियरी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी। ऑस्ट्रेलिया की क्लाइमेट टेक में हिस्सा बेचने की मंजूरी मिली। मैक्सिको के IMPCO में भी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी
8) IRCON INTERNATIONAL (GREEN)
कंपनी को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से 127 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
9) AHLUWALIA CONTRACTS (GREEN)
गोदरेज प्रॉपर्टीज से 396 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। उत्तर प्रदेश के नोएडा प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
10) KERNEX MICROSYSTEMS (GREEN)
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द मुंबई लोकल ट्रेनों में कवच 5.0 लगेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान से शेयर में तेजी की उम्मीद है
शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के पार बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
2. BEL (GREEN)
शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के पार बंद हुआ। शुक्रवार को सभी डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली
3. CAMS (GREEN)
शेयर शुक्रवार को 50DEMA के ऊपर बंद हुआ
4. CESC (GREEN)
शेयर का भाव 100DEMA के ऊपर बरकरार है लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है
5. HDFC LIFE (GREEN)
इसका भाव 690 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
6. ITC (GREEN)
शुक्रवार को भी FMCG शेयरों में तेजी जारी रही
7. KOTAK BANK (GREEN)
शेयर में 20DEMA से मजबूत रिवर्सल देखने को मिला
8. MCX (GREEN)
COMEX पर सोने का भाव रिकॉर्ड $3260 के पार निकला
9. PNB HOUSING (GREEN)
शेयर में आज तेजी नजर आ सकती है
10. SOLAR INDUSTRIES (GREEN)
इसमें फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला है, शेयर में तेजी की उम्मीद है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)