Trade setup for today : ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों पर डाल लें एक नजर, मुनाफे के सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,900-23,000 के जोन में (20-डे और 50-डे ईएमए) तत्काल रेजिस्टेंस होने की संभावना है। अगर निफ्टी इस जोन को पार कर जाता है,तो यह 7 अप्रैल से बने बड़े बियरिश गैप को बंद कर सकता है। इस स्तर से ऊपर, जाने पर निफ्टी के लिए 23,200-23,400 को जोन में एक बड़ा रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 अप्रैल को बढ़कर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है
Nifty Trend : निफ्टी 50 में मजबूत गैप-अप ओपनिंग के बाद एक अच्छी रैली देखने को मिली और 11 अप्रैल को यह 1.92 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए यूएस टैरिफ में 90-दिन के विराम से बाजार को सपोर्ट मिला था। इसके अलावा, शुक्रवार को बाद में यूएस राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मोबाइल फोन,कंप्यूटर, तकनीकी उपकरणों और कलपुर्जों को टैरिफ से बाहर रखने का निर्णय भी बाजार को सपोर्ट कर सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,900-23,000 के जोन में (20-डे और 50-डे ईएमए) तत्काल रेजिस्टेंस होने की संभावना है। अगर निफ्टी इस जोन को पार कर जाता है,तो यह 7 अप्रैल से बने बड़े बियरिश गैप को बंद कर सकता है। इस स्तर से ऊपर,जाने पर निफ्टी के लिए 23,200-23,400 को जोन में एक बड़ा रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 22,700 पर पहला सपोर्ट है उसके बाद 22,550 पर अगला सपोर्ट है।
14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
निफ्टी 50 के लिए प्रमुख स्तर (22,829)
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 21,858, 21,738 और 21,543
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,729, 22,675 और 22,587
बैंक निफ्टी के लिए मुख्य स्तर (51,002)
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 51,194, 51,338, और 51,571
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 50,727, 50,583, और 50,350
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 51,442, 52,064
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,398, 49,883
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 68.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
22,000 की स्ट्राइक पर 49.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 53,000 की स्ट्राइक पर 14.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
50,000 की स्ट्राइक पर 11.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वेलैटिलिटी का मापक इंडिया VIX 11 अप्रैल को 6.17 फीसदी गिरकर 20.11 पर आ गया। हालांकि,यह हाई जोन में बना हुआ है, जो तेजड़ियों के लिए कुछ सावधानी बरतने का संकेत है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 अप्रैल को बढ़कर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बिरलासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।