Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 120.00 अंक या 0.15 प्रतिशत ऊपर 82565.21 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 48.50 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़ कर 25151.70 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1480 शेयर बढ़े। जबकि 213 शेयर गिरे। निफ्टी पर ग्रासिम, बीईएल, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Torrent Pharma
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टॉरेंट फार्मा का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 3198 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3230 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 3176 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Manappuram Finance
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में मणप्पुरम फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 271 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 290 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 264 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Vedanta
आशीष बहेती ने आज के लिए मेटल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वेदांता का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 465 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 475 से 485 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tech Mahindra
राजेश सातपुते ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टेक महिंद्रा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1600 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1640 से 1680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1585 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindustan Zinc
राजेश पालवीय ने आज के लिए मेटल सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जिंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 541 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 555 से 560 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 527 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - Godrej Properties
शिल्पा राउत ने आज के लिए रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2507 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2540 से 2570 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2484 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)