Tata Motors Share Price: भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में 350 अरब रुपये ($4.1 बिलियन) तक का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी बढ़ती प्रतिस्पर्धा और क्लीन कार्स को अपनाने के लिए देश की शीर्ष इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। नेक्सन और पंच स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों को बनाने वाली टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को आठ मॉडलों से लगभग दोगुना करने का विचार कर रही है। इस कंपनी के स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं किस ब्रोकरेज फर्म की क्या है रेटिंग और क्या है उनके टारगेट प्राइस
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.21 बजे 0.47 परसेंट या 3.50 रुपये चढ़कर 722.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON TATA MOTORS
नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर राय देते हुए कहा है कि CV और PV में मार्केट शेयर और मार्जिन बढ़ाने पर फोकस है। MHCV वॉल्यूम में 5% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल के मार्केट शेयर बढ़ोतरी पर नजर रहेगी। मार्केट शेयर का लक्ष्य हासिल करने के लिए SCV अहम होगा। 16 जून के JLR गाइडेंस पर नजर रहेगी। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 799 रुपये तय किया है।
जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि CV और PV पोर्टफोलियो और मार्जिन सुधारने पर कंपनी का फोकस है। FY30 तक PV में 7 नई गाड़ियां लॉन्च करने की कंपनी की योजना है। FY30 तक 5–7% मार्केट शेयर बढ़ाने की योजना भी है। FY27 तक CV में 3% मार्केट शेयर बढ़ाने की योजना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 630 रुपये तय किया है।
नुआमा ने टाटा मोटर्स पर रिड्यूल कॉल दी है। इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26 में घरेलू CV, PV में सिंगल डिडिट ग्रोथ की उम्मीद है। FY27 तक 40% CV मार्केट शेयर का लक्ष्य है। FY27 तक 16% PV मार्केट शेयर का लक्ष्य है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )