Credit Cards

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में जोरदार तेजी, मार्केट चढ़ कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: HDFC Bank के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें HDFC Bank का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 2000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1972 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1962 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
M&M पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 3275 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 822.59 अंक या 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82719.38 पर और निफ्टी 255.80 अंक या 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25227.70 पर नजर आया। लगभग 1615 शेयरों में तेजी आई जबकि 125 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि बीईएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - HDFC Bank

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एचडीएफसी बैंक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1972 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1962 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - M&M

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 3198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 3275 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 3154 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation

शिवांगी सरडा ने आज के लिए एविएशन कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडिगो का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5668 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Stocks on Broker's Radar: अरबिंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज और जेएसपीएल के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bank Of Baroda

आशीष बहेती ने आज के लिए बैंक स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 238 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 242 से 248 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 235 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Kotak Mahindra Bank

राजेश सातपुते ने आज के लिए बैंक स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2211 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2240 से 2250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - TVS Motor

राजेश पालवीय ने आज के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2834 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2870 से 2900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2805 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।