कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 10 दिसंबर को बाजार सपाट खुला। सेंसेक्स करीब 3.23 अंक नीचे 81,505.23 पर खुला। निफ्टी 7.35 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 24626.35 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1342 शेयर बढ़े। जबकि 363 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीईएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस और सिप्ला के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज ऑटो के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - HCL Tech
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एचसीएल टेक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1924 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1940 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1911 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Mphasis
आशीष बहेती ने बाजार खुलते ही एमफैसिस के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 3200-3250 रुपये तक जा सकता है। इसमें 3154 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 3090 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Birlasoft
राजेश पालवीय ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बिड़लासॉफ्ट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 613 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 625-628 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 604 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Apollo Hospitals
शिवांगी सरडा ने आज के लिए हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7293 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7570 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Chola Invest
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में चोला इनवेस्ट पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 1319 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये बढ़कर 1730 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1294 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का आज का इंट्राडे स्टॉक - ICICI Pru
कविता जैन ने आज के लिए इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई प्रू का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 686 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 693-700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 675 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)