Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BIOCON पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि SYNGENE में 640 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 825 रुपये/शेयर संभव है। CMP से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है। BIOCON ब्लॉक डील से 2% तक हिस्सा बेच सकता है

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
VODAFONE IDEA पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की बोर्ड बैठक में 1980 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली

Top 20 Stocks Today- नवंबर में बीमा कंपनियों के प्रीमियम में साढ़े चार परसेंट की गिरावट दिखी। LIC का प्रीमियम सबसे ज्यादा 27% घट गया। हालांकि प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में 31% की बढ़त देखने को मिली। निजी कंपनियों का कुल APE 44% बढ़ा। इसकी वजह से आज बीमा सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BIOCON और VODAFONE IDEA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BEL (GREEN)

कंपनी को 634 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले


2) IGL (GREEN)

बोनस इश्यू को लेकर बोर्ड बैठक आज होने वाली है

3) ICICI PRU DENTIAL (GREEN)

ICICI PRU बिजनेस अपडेट के मुताबिक सालानाा APE 54.8% बढ़ा

4) SBI LIFE (RED)

नवंबर का कमजोर इंश्योरेंस अपडेट आया है

5) VODAFONE IDEA (GREEN)

कंपनी की बोर्ड बैठक में 1980 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली। कंपनी प्रेफरेंशियल आधार पर 176 करोड़ शेयर जारी करेगी। कंपनी 11.28 रुपये/शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी

6) INDUS TOWERS (GREEN)

वोडाफोन से बकाया वापस मिलने की उम्मीद है

7) METROPOLIS HEALTH (GREEN)

कोर डायग्नोस्टिक में पूरा हिस्सा करीब 247 रुपये में खरीदा है। 2 महीने में डील पूरी होने की उम्मीद है। डील से एडवांस्ड कैंसर टेस्टिंग की क्षमता बढ़ेगी

8) GE VERNOVA T&D (GREEN)

स्टरलाइट पावर से 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

9) BHARAT FORGE (GREEN)

QIP के तहत 1.25 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी मिली। 1320 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर जारी होंगे

10) TORRENT POWER (GREEN)

कंपनी का 3,500 करोड़ रुपये का QIP पूरा हुआ। ये 4 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ

Trade setup for today : निफ्टी के 24700 से ऊपर बंद होने पर ही आएगी नई तेजी, जब तक जारी रहेगा कंसोलीडेशन

यतिन मोता की टीम

1) JSW STEEL (GREEN)

सालाना आधार पर नवंबर में कंसोलिडेटेट क्रूड स्टील आउटपुट 5% बढ़कर 23.2 लाख टन रहा। नवंबर में भारत में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 7% बढ़कर 22.5 लाख टन रहा। नवंबर में भारत में ऑपरेशंस कैपिसिटी यूटिलाइजेशन 94% रहा

2) SYNGENE (GREEN)

SYNGENE में 640 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। BIOCON ब्लॉक डील से 2% तक हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 825 रुपये/शेयर संभव है। CMP से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है

3) BIOCON (GREEN)

SYNGENE में 640 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। BIOCON ब्लॉक डील से 2% तक हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 825 रुपये/शेयर संभव है। CMP से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है

4) MAX FINANCIAL (GREEN)

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का नवंबर प्रीमियम 21% बढ़ा। सालाना आधार पर नवंबर 8MFY25 प्रीमियम 19% बढ़ा। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का नवंबर APE 25% बढ़ा। नवंबर रिटेल APE 25% बढ़ा

5) LIC (RED)

LIC का नवंबर प्रीमियम 27% घटा। 8MFY25 प्रीमियम 16% बढ़ा। LIC का नवंबर APE 19% घटा, नवंबर रिटेल APE 12% घटा

6) GREAVES COTTON (GREEN)

केड़िया सिक्योरिटीज ने कंपनी के 12 लाख शेयर खरीदे हैं

7) TATA MOTORS(GREEN)

कंपनी ने जनवरी से पैसेंजर व्हीकल के दाम 3% तक बढ़ाएं

8) RELIGARE (GREEN)

RBI ने बर्मन परिवार का ओपन ऑफर मंजूर किया। ET के मुताबिक 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर दिया गया है। बर्मन परिवार की रेलिगेयर में पहले से 25% हिस्सेदारी है

9) CLSA ON SWIGGY

CLSA ने BUY रेटिंग दी, शेयर का लक्ष्य 708 रुपये/शेयर तय किया है

10) ZOMATO (GREEN)

CLSA ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।