आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरूवार 14 नवंबर को बाजार बढ़त के साथ खुला। भारतीय सूचकांकों में मजबूती नजर आई। सेंसेक्स 127.95 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 77,818.90 पर खुला। निफ्टी 59.05 अंक या 0.25 प्रतिशत ऊपर 23618.05 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1008 शेयर बढ़े। जबकि 637 शेयर गिरे। निफ्टी पर आयशर मोटर्स, एमएंडएम, टाटा स्टील, हिंडाल्को, सन फार्मा और एशियन पेंट्स प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, एनटीपीसी, टाइटन और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Piramal Enterprises
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें पीरामल एंटरप्राइजेज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1021 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1060 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1007 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindustan Aeronautics
मानस जायसवाल ने आज के लिए पब्लिक सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4035 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 3800 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 4126 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Reliance
राजेश सातपुते ने बाजार खुलते ही रिलायंस के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 1300-1320 रुपये तक जा सकता है। इसमें 1261 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 1240 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Oracle Finance
आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ओरैकल फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 11883 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 12100 से 6200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 11500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - PI Industries
रचना वैद्य ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में पीआई इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर सकती है। इसमें 4082 के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 4050-4000 रुपये के लेवल तक गिर सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 4120 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ipca Labs
शिवांगी सरडा ने आज के लिए फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इप्का लैब्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1515 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1575 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1485 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)