Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NALCO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 3,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में EBITDA 397 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,549 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
Birla Soft पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। शेयर का मल्टी मंथ बेस 550-545 रुपये के स्तरों पर दिख रहा है। अगर ये 550-545 रुपये के नीचे टूटा तो शेयर 534-531 रुपये तक फिसल सकता है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की कंपनियों हीरो मोटो और ग्रासिम के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। हीरो मोटो का स्टैंडअलोन मुनाफा 10% बढ़ सकता है। दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में सुधार दिख सकता है। इसके साथ ही वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NALCO और Birla Soft सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) NALCO (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 3,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA 397 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,549 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 38.7% रही


2) GARDEN REACH SHIPBUILDERS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 80.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 898 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,153 करोड़ रुपये रही

3) RCF (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 4,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,290 करोड़ रुपये रही

4) THERMAX (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 198 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 2,302 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये रही

5) KSB (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 50.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 61.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 563.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 616.5 करोड़ रुपये रही

6) PI INDUSTRIES (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 मुनाफा 480 करोड़ रुपये से बढ़कर 508 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2116 करोड़ रुपये से बढ़कर 2221 करोड़ रुपये रही

7) ASTRAZENECA PHARMA (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 52.3 करोड़ रुपये से घटकर 38.4 करोड़ रुपये रही। Q2 में आय 311 करोड़ रुपये से बढ़कर 408 करोड़ रुपये रही

8) SHILPA MEDICARE (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 313 करोड़ रुपये से बढ़कर 344 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा

9) VRL LOGISTICS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 19.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 35.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 709.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 800 करोड़ रुपये रही

10) GODREJ INDUSTRIES (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 3938 करोड़ रुपये से बढ़कर 4805 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 87 करोड़ से बढ़कर 288 करोड़ रही

तीन शेयर का कमाल, शॉर्ट टर्म में देंगे 30% तक का रिटर्न, जानिए तीनों में किसका रिटर्न है बेहतर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) AXIS BANK (Red)

इसमें नया ब्रेकडाउन प्वाइंट 1130 रुपये पर संभव है। इसमें 1152 रुपये के ऊपर शेयर में शॉर्टकवरिंग दिखी है

2) Balrampur Chini (Red)

शेयर 100DEMA के नीचे फिसला। शेयर में 544 रुपये का लेवल टूटा तो 521-514 रुपये तक भाव गिर सकते हैं

3) Birla Soft (Red)

शेयर का मल्टी मंथ बेस 550-545 रुपये के स्तरों पर दिख रहा है। इसमें 550-545 रुपये टूटा तो शेयर 534-531 रुपये तक गिर सकता है

4) INFOSYS (GREEN)

ये शेयर IT शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूत शेयर है। डॉलर की मजबूती से IT कंपनियों को फायदा होगा। इसमें 1855 रुपये के ऊपर मजबूती कायम रहेगी

5) HAL (Red)

दिसंबर 2020 के बाद पहली बार ये शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। 4100 रुपये के नीचे शेयर में दबाव कायम दिख रहा है

6) ITC (GREEN)

ये शेयर FMCG में अब भी सबसे ज्यादा मजबूत शेयर है। 200DEMA से शेयर में खरीदारी लौटी है

7) IOC (Red)

कल चार्ट पर इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन देखने को मिला। इसमें 140 रुपये का लेवल टूटा तो शेयर 129 रुपये तक गिर सकता है

8) Tata Consumer (Red)

ये शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 933/930 रुपये पर संभव है

9) Titan (GREEN)

डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों में दबाव कायम है। ये शेयर 3200 के पार निकला तो शेयर में और मजबूती संभव है

10) Bandhan Bank (Red)

बड़ी रेंज ब्रेकडाउन दिखाई है। अब केवल 152-150 जोन पर सपोर्ट दिख रहा है जबकि 171 से ऊपर रिवर्सल नजर आ रहा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।