Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 125.52 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 80872.30 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 29.85 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़ कर 24444.25 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1227 शेयर बढ़े। जबकि 396 शेयर गिरे। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, कोल इंडिया एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत डॉ रेड्डीज, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईटीसी और मारुति सुजुकी के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Piramal Enterprises
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें पिरामल एंटरप्राइजेज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1054 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1075 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1040 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Sun Pharma
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में सन फार्मा पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 1776 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 1740 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1800 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Power Grid
राजेश सातपुते ने आज के लिए पावर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 316 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 325 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 313 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finance
शिवांगी सरडा ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 9012 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 9350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 8835 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finserv
अमित सेठ ने आज के लिए एनबीएफसी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फिनसर्व का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2043 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2080 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Delhivery
रचना वैद्य ने आज के लिए लॉजिस्टिक कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डेल्हीवरी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 301 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 295 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 305 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)