Stocks to Watch: 21 नवंबर को TCS, AWL Agri Business, Groww समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल
Stocks to Watch: गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 446.21 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,632.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 139.50 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ
शुक्रवार को मेनबोर्ड सेगमेंट में कैपिलरी टेक्नोलोजिज इंडिया की लिस्टिंग होने वाली है।
21 नवंबर को शेयर बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे शुक्रवार को जारी होने वाले हैं, कुछ ने गुरुवार को नई डील और कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा की, तो कुछ ने अन्य तरह के डेवलपमेंट्स के बारे में शेयर बाजारों को बताया। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को मेनबोर्ड सेगमेंट में कैपिलरी टेक्नोलोजिज इंडिया की लिस्टिंग होने वाली है।
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स, गुजरात टूलरूम और ओरिएंट ट्रेडलिंक 21 नवंबर को तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।
इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
AWL Agri Business: CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमोटर अदाणी कमोडिटीज LLP ब्लॉक डील के जरिए AWL एग्री में 7% तक हिस्सेदारी बेच सकती है। ऑफर साइज 2,501 करोड़ रुपये और फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर है।
Max Financial Services: CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्स वेंचर्स ब्लॉक डील के जरिए मैक्स फाइनेंशियल में 0.46% तक हिस्सेदारी बेच सकती है। ऑफर साइज 270 करोड़ रुपये और फ्लोर प्राइस 1,675.5 रुपये प्रति शेयर है।
Tata Consultancy Services: TCS ने अपने AI डेटा सेंटर बिजनेस, हाइपरवॉल्ट की ग्रोथ में मदद के लिए ग्लोबल अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट फर्म TPG के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। हाइपरवॉल्ट का मकसद एक गीगावाट से ज्यादा कैपेसिटी वाले AI डेटा सेंटर बनाना और AI-रेडी डेटा सेंटर की बढ़ती जरूरत को पूरा करना है।
JSW Energy: कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत रायगढ़ चंपा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी द्वारा जमा किए गए रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। कंपनी को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया है। ट्रांजेक्शन का क्लोजर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंजूरी के अधीन होगा।
Garuda Construction and Engineering: शांति लाल गग्गर को 20 नवंबर से कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
Zaggle Prepaid Ocean Services: जैगल ने BIBA फैशन के साथ एक एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत वह BIBA फैशन को जैगल जोयर प्लेटफॉर्म देगी।
Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज के मालिकाना हक वाली गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स ने केसर इंडिया से नागपुर के मौजा तकली में 115.71 करोड़ रुपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है।
बल्क डील्स
Gujarat Pipavav Port: कॉजवे कैपिटल मैनेजमेंट द्वारा मैनेज किए जाने वाले कॉजवे इमर्जिंग मार्केट्स फंड ने गुजरात पिपावाव पोर्ट में 25.77 लाख शेयर खरीदे हैं। खरीद 177.55 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की गई है, कुल वैल्यू 45.77 करोड़ रुपये है।
Fairchem Organics: 360 ONE स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड-सीरीज 7 ने एक और सेशन के लिए फेयरकेम में सेलर बने रहने के लिए 80,655 शेयर 696.74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं। कुल वैल्यू 5.6 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।