Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 189.46 अंक या 0.23 प्रतिशत नीचे 81362.17 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 40.15 अंक या 0.16 प्रतिशत गिर कर 24786.05 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1322 शेयर बढ़े। जबकि 375 शेयर गिरे। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टक के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में आईटीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Power Finance
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें पावर फाइनेंस का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 416 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 422 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 412 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Canara Bank
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में केनरा बैंक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 109.20 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 112 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 108 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - PNB Housing
आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1054 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1075 से 1095 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1035 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - CDSL
राजेश सातपुते ने आज के लिए कैपिटल मार्केट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1493 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1540 से 1550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1470 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - RBL Bank
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए बैंकिंग कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आरबीएल बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 213 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 218 से 223 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 209.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Piramal Enterprises
प्रशांत सावंत ने आज के लिए एनबीएफसी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पिरामल एंटरप्राइजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1097 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1078 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)