Credit Cards

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Tata Consumer के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Tata Consumer का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 981 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 975 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
ITC पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 441 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 450-460 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 21 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 269.47 अंक या 0.36 प्रतिशत ऊपर 76107.83 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 75.20 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 23099.99 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 969 शेयर बढ़े। जबकि 528 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, विप्रो, डॉ रेड्डीज और ब्रिटानिया के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि बीईएल, टाटा स्टील, बीपीसीएल और हिंडाल्को के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tata Consumer

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टाटा कंज्यूमर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 981 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 975 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Godrej Properties

सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार खुलते ही गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज गिरकर 2295-2210 रुपये तक जा सकता है। इसमें 2326 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 2365 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Infosys

राजेश सातपुते ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंफोसिस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1822 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1860-1885 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

ICICI Prudential Life का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें या निकलने में है समझदारी

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - ITC

आशीष बहेती ने आज के लिए हैवीवेट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईटीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 441 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 450-460 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 430 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - HUL

प्रशांत सावंत ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एचयूएल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2355 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2425 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2320 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।