Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 21 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 269.47 अंक या 0.36 प्रतिशत ऊपर 76107.83 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 75.20 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 23099.99 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 969 शेयर बढ़े। जबकि 528 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, विप्रो, डॉ रेड्डीज और ब्रिटानिया के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि बीईएल, टाटा स्टील, बीपीसीएल और हिंडाल्को के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tata Consumer
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टाटा कंज्यूमर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 981 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 975 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Godrej Properties
सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार खुलते ही गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज गिरकर 2295-2210 रुपये तक जा सकता है। इसमें 2326 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 2365 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Infosys
राजेश सातपुते ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंफोसिस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1822 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1860-1885 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - ITC
आशीष बहेती ने आज के लिए हैवीवेट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईटीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 441 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 450-460 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 430 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - HUL
प्रशांत सावंत ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एचयूएल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2355 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2425 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2320 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)