Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 1072.65 अंक या 1.38 प्रतिशत ऊपर 74869.80 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 339.05 अंक या 1.51 प्रतिशत चढ़ कर 22738.25 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1778 शेयर बढ़े। जबकि 71 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, सिप्ला, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ओएनजीसी और हिंडाल्को के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में एक्सिस बैंक और टीसीएस स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Titan
आशीष बहेती ने आज के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टाइटन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3217 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3290 से 3350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Eicher Motors
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में आयशर मोटर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 5370 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 5550 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 5249 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - Nykaa
शिल्पा राउत ने आज के लिए फैशन कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि नायका का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 181 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 185 से 188 से 190 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 176 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - ICICI Bank
राजेश सातपुते ने आज के लिए बैंकिंग सेक्टर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1326 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1340 से 1350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1314 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finserv
अमित सेठ ने आज के लिए फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फिनसर्व का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1930 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1970 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1910 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)