Credit Cards

सिर्फ 4 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया 7% से ज्यादा का रिटर्न, जानें आज कौन से 5 स्टॉक्स पर सभी एक्सपर्ट्स ने खेला दांव

Hudco पर मंत्री फिनमार्ट के अरूण कुमार मंत्री ने 61.2 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 69 रुपये के लक्ष्य के लिए 59 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Zensar पर LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे ने 405 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 465 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
Nykaa पर कोटक सिक्योरिटिज के अमोल अठावले ने 130.55 रुपये के लेवल पर 140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरूण कुमार मंत्री, LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे और कोटक सिक्योरिटिज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरूण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 8.5% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 7.7% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया।

    KHILADI TOP TRADES

    चौथे कोराबारी दिन की अरूण कुमार मंत्री की टॉप कॉल Sobha रही जिसने 6.5% का रिटर्न दिया

    चौथे कोराबारी दिन की रूपक डे की टॉप कॉल Can Fin Homes रही जिसने 2% का रिटर्न दिया


    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले नये स्टॉक्स

    LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Zensar

    रूपक डे ने इस स्टॉक में 405 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 465 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 389 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    मंत्री फिनमार्ट के अरूण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hudco

    अरूण कुमार मंत्री ने इसमें 61.2 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 69 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 59 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    कोटक सिक्योरिटिज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nykaa

    अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 130.55 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 140 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 126 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Stocks on Broker's Radar: प्रेस्टीज एस्टेट्स, ट्रेंट, एमसीएक्स, बजाज फाइनेंस और ग्रासिम पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें

    LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Sonata Soft

    रूपक डे ने इस स्टॉक में 985 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1100 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 969 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    LKP सिक्योरिटिज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY M&M Financial

    रूपक डे ने इस स्टॉक में 297 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 340 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 288 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।