Credit Cards

India Cements के शेयरों को लगा 8% का झटका, Q3 में स्टैंडअलोन घाटा 2497% बढ़ने का दिखा असर

India Cements Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 2497.45 प्रतिशत बढ़कर 428.84 करोड़ रुपये हो गया। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने इंडिया सीमेंट्स के शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखते हुए 310 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
India Cements में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन गई है।

India Cements Stock Price: इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में 22 जनवरी को इंट्राडे के दौरान लगभग 13 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर भाव 303.45 रुपये के लो तक चला गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 319.20 रुपये पर सेटल हुआ। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा बढ़ने से शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन घाटा सालाना आधार पर 2497.45 प्रतिशत बढ़कर 428.84 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 16.51 करोड़ रुपये था।

स्टैंडअलोन बेसिस पर India Cements की नेट सेल्स दिसंबर 2024 तिमाही में घटकर 903.16 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में सेल्स 1,081.88 करोड़ रुपये थी। यही नहीं दिसंबर 2024 तिमाही में 188.4 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस दर्ज किया गया, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी ने 49 करोड़ रुपये का EBITDA प्रॉफिट देखा था।

अब अल्ट्राटेक सीमेंट है मेजॉरिटी शेयरहोल्डर


इंडिया सीमेंट्स में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन गई है। इसके लिए 7000 करोड़ रुपये की डील को भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी में अल्ट्राटेक सीमेंट की पहले से 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिसंबर 2024 में अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसमें और 10,13,91,231 इक्विटी शेयरों या 32.72% हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली। इसके बाद अब अल्ट्राटेक की इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी 17,19,55,887 शेयरों के साथ 55.49 प्रतिशत हो गई है।

Macrotech Developers का शेयर 7% तक लुढ़का, ट्रेडमार्क पर लोढ़ा ब्रदर्स की आपसी कलह से बिगड़ा सेंटिमेंट

एक साल में India Cements शेयर 26 प्रतिशत चढ़ा

इंडिया सीमेंट्स का मार्केट कैप 9,800 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल में शेयर 26 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं केवल एक सप्ताह में 15 प्रतिशत नीचे आया है। अब अल्ट्राटेक सीमेंट, कंपनी की प्रमोटर बन गई है। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने इंडिया सीमेंट्स के शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखते हुए 310 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।