Macrotech Developers Stock Price: 22 जनवरी को रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में 7% तक की गिरावट दिखी। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। अभिनंदन लोढ़ा को 'लोढ़ा' या 'लोढ़ा ग्रुप' ब्रांड नेम का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग की गई है। मनीकंट्रोल ने 20 जनवरी को अभिषेक लोढ़ा की याचिका को एक्सेस किया था। इसमें हाई कोर्ट से अभिनंदन लोढ़ा को मैक्रोटेक की ओर से पेश किए जाने वाले सामान या सर्विसेज के जैसे सामान या सर्विसेज बेचने, उसका विज्ञापन करने या मार्केटिंग करने से रोकने की मांग की गई है।
लीगल न्यूज वेबसाइट बार एंड बेंच ने बताया कि यह मामला पहले मंगलवार को सिंगल जज की बेंच के सामने आना था, लेकिन अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए इसे बड़ी बेंच के पास भेज दिया गया। मैक्रोटेक के वकील ने तर्क दिया कि मामला 100 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान से जुड़ा हुआ है। वेबसाइट ने मैक्रोटेक के वकील के हवाले से बताया कि जस्टिस आरिफ डॉक्टर ने 27 जनवरी को मामले की सुनवाई के लिए सहमति जताई है।
यह विवाद 2015 से शुरू हुआ, जब लोढ़ा बंधुओं ने अपने पिता मंगल प्रभात लोढ़ा के रियल एस्टेट साम्राज्य को बांट लिया। 2017 में पारिवारिक समझौते के जरिए इसे औपचारिक रूप दिया गया। उस समझौते के अनुसार, अभिषेक मैक्रोटेक ब्रांड के तहत रियल एस्टेट कारोबार में बने रहे, जबकि अभिनंदन को रियल एस्टेट से ताल्लुक न रखने वाला एक नया कारोबार देखना था।
अभिषेक लोढ़ा की ओर से दायर मुकदमे में कहा गया है कि इसके बावजूद अभिनंदन रियल एस्टेट कारोबार में आए, पहले प्लॉट का कारोबार किया और फिर अपनी कंपनी को 'हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' के रूप में प्रचारित किया। छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि उनकी कंपनी के पास रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है और कानूनी टीम अदालत के सामने उचित जवाब देगी।
अभिनंदन ने नहीं किया समझौतों का पालन
अभिषेक की याचिका में कहा गया है कि दोनों भाइयों के बीच हुए समझौते के तहत एक नॉन-कंपीट क्लॉज अभिनंदन को कुछ वक्त के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र और ग्रेटर लंदन में रियल एस्टेट कारोबार में एंट्री करने से रोकता है। फिर भी, अभिनंदन ने इन समझौतों का पालन नहीं किया है। मैक्रोटेक ने यह भी आरोप लगाया कि अभिनंदन ने ट्रेडमार्क 'लोढ़ा' का उल्लंघन किया है, जो पहचान के इस्तेमाल पर एक अन्य समझौते का उल्लंघन है।
मैक्रोटेक डेवलपर्स एक लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर है, जिसकी मौजूदगी मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 22 जनवरी को बीएसई पर शेयर 1062.75 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर लगभग 6 प्रतिशत गिरावट के साथ 1079.90 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर 2 सप्ताह में 20 प्रतिशत टूटा है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 71.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मैक्रोटेक डेवलपर्स का बोर्ड शनिवार, 25 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगा।