Jana Small Finance Bank Stock Price: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के निवेशकों के लिए 22 जनवरी का दिन काफी अच्छा साबित हुआ। बीएसई पर शेयर की कीमत लगभग 20 प्रतिशत तक उछली और 439.70 रुपये पर अपर प्राइस बैंड को टच कर गई। लेकिन सर्किट नहीं लगा। कारोबार खत्म होने पर शेयर 19.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 438.05 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसा तब हुआ है, जब अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.8 प्रतिशत घटकर 110.66 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 134.64 करोड़ रुपये था। हालांकि दिसंबर 2024 तिमाही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 548.5 करोड़ रुपये थी।
ग्रॉस NPA रेशियो सालाना आधार पर बढ़कर 2.80 प्रतिशत रहा, जबकि एक साल पहले यह 2.79 प्रतिशत था। हालांकि सितंबर 2024 तिमाही में ग्रॉस NPA रेशियो 2.97 प्रतिशत रहा था। नेट NPA रेशियो दिसंबर 2024 तिमाही में 0.94 प्रतिशत रहा, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह O.99 प्रतिशत था। एक साल पहले दिसंबर 2023 तिमाही में नेट NPA रेशियो 0.71 प्रतिशत था।
6 महीनों में Jana Small Finance Bank शेयर 37 प्रतिशत लुढ़का
बीएसई के डेटा के मुताबिक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर पिछले 6 महीनों में 37 प्रतिशत कमजोर हुआ है। बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बैंक का मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपये हो गया है।
फरवरी 2024 में लिस्ट हुआ था बैंक
Jana Small Finance Bank का 570 करोड़ रुपये का IPO फरवरी 2024 में आया था। यह 19.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बैंक के शेयर 14 फरवरी 2024 को BSE, NSE पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन शेयर का बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस 368.2 रुपये था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बैंक के प्रमोटर Jana Capital Limited और Jana Holdings Limited हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।