ICICI Prudential Stock Price: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 22 जनवरी को बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई पर शेयर लगभग 10 प्रतिशत तक टूटा और 572.35 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 597.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। ICICI प्रूडेंशियल का दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 227 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान ICICI प्रूडेंशियल की प्रीमियम से शुद्ध इनकम एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 12,261 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 9,929 करोड़ रुपये थी। कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2.86 लाख करोड़ रुपये के रहे थे।
हालांकि तिमाही के दौरान ICICI Prudential Life Insurance Company के VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेसेज) मार्जिन उम्मीद से कम रहे। VNB मार्जिंस कम होकर 21.2% पर आ गए, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 22.9% थे। वहीं VNB सालाना आधार पर 18.6% बढ़कर ₹517 करोड़ हो गई।
किस ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने ICICI Prudential के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को ₹825 से घटाकर ₹780 प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए "इक्वलवेट" रेटिंग के साथ 695 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मैक्वेरी ने रेटिंग "न्यूट्रल" रखी है, जबकि टारगेट प्राइस 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ICICI Prudential को कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 20 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। 14 ने शेयर को 'होल्ड' करने की सलाह दी है, वहीं एक ने 'सेल' कॉल जारी की है।
ICICI Prudential का शेयर 3 महीनों में 18% टूटा
ICICI Prudential का मार्केट कैप 86300 करोड़ रुपये है। बीएसई पर पिछले 3 महीनों में कंपनी का शेयर 18 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 795 रुपये 1 अक्टूबर 2024 को क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 475.25 रुपये 23 जनवरी 2024 को क्रिएट हुआ।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।